सूर्यकुण्ड धाम को दान किया गया डीप फ्रीजर, निःशुल्क मिलेगी सेवा
समिति के सचिव शीतल ने बताया की इसका संचालन सूर्यकुण्ड धाम से किया जाएगा जिस किसी को इसकी आवश्यकता पड़े तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 9415340020, 9889999736। उन्होंने बताया कि सामान्य परिवारों में किसी के मृत्यु के पश्चात परिवार के अन्य सदस्यों के दूर – दराज होने पर अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को काफी देर तक रखने के लिए अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस डिप फ्रीजर से आम जनमानस को विशेष राहत मिलेगा।
ऐस्प्रा समूह के निदेशक अतुल सराफ , देवी प्रसाद के कार्य की किए सराहना
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ऐस्प्रा समूह के निदेशक अतुल सराफ ने देवी प्रसाद पाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि एक सामान्य परिवार से होते हुए भी इस पुनीत कार्य के द्वारा समाज को संदेश देने का कार्य किया है हम सभी को इनसे और इनके परिवार से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इन्हीं के बड़े पुत्र अनंत नारायण पाल सेवा भारती के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में निशुल्क सेवा का कार्य निरंतर कई वर्षों से कर रहे हैं।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर उनके पुत्र अनंत पाल, अनूप पाल, प्रतिमा पाल, ममता पाल, विनीता पाल, अरुणा पाल, अर्जुन कुमार, उमेश कुमार, कमलेश्वर पाल, डॉ मृदुल पाल, ई. आयुषी, आदित्य, आराध्य, तेजस, संजय तिवारी, समिति के महामंत्र मुकेश, रविन्द्र नाथ दुबे, अशोक, धनंजय, सूरज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।