scriptजम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी…शहीद कैप्टन तुषार स्पेशल ट्रेन दो फेरों के लिए बढ़ाई गई | Patrika News
गोरखपुर

जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी…शहीद कैप्टन तुषार स्पेशल ट्रेन दो फेरों के लिए बढ़ाई गई

रेलवे प्रशासन ने जम्मू कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी व्यवस्था की है। अब गोरखपुर से होकर गुजरने वाली कैप्टन तुषार महाजन ट्रेन के फेरों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

गोरखपुरJul 06, 2025 / 01:18 pm

anoop shukla

Up news, railway news, udhampur, gorakhpur

फोटो सोर्स: सोशल इमेज, रेलवे ने दी बड़ी सौगात, जम्मू कश्मीर जाने वाले यात्रियों की राह हुई आसान

गोरखपुर से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बढ़ी राहत दी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर होकर चलने वाली छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 2 फेरा और चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अतिरिक्त 21 और 28 जुलाई को छपरा से और 23 व 30 जुलाई को उधमपुर से चलेगी।

छपरा से उधमपुर जाने का शेड्यूल

ट्रेन संख्या 05193 छपरा-उधमपुर स्पेशल ट्रेन छपरा से दोपहर 2 बजे रवाना होगी। यह गोरखपुर शाम 8:55 बजे पहुँचेगी। रास्ते में छपरा कचहरी, मशरख, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला, जलंधर, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए उसी रात 11:05 बजे उधमपुर पहुँचेगी।

उधमपुर से गोरखपुर आने का शेड्यूल

वापसी में ट्रेन संख्या 05194 उधमपुर-छपरा स्पेशल ट्रेन 23 और 30 जुलाई को रात 12:10 बजे उधमपुर से रवाना होकर अगले दिन तड़के 1:20 बजे जम्मूतवी, 2:22 बजे कठुआ और 3:10 बजे पठानकोट पहुँचेगी। ट्रेन 1:20 बजे रात गोरखपुर पहुँचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 10 एसी इकोनॉमी थर्ड, 5 स्लीपर, 1 एसी सेकंड, 4 जनरल कोच, 1 एलएसएलआरडी और 1 जनरेटर सह लगेज यान शामिल होगा।

Hindi News / Gorakhpur / जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी…शहीद कैप्टन तुषार स्पेशल ट्रेन दो फेरों के लिए बढ़ाई गई

ट्रेंडिंग वीडियो