बैंक अधिकारी का मोबाइल हैक कर ली गई व्यक्तिगत फोटो
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बैंक अधिकारी चार साल पहले चंदौली में तैनात थे। वहां एक सरकारी कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों को रोजगारपूरक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि उसी दौरान प्रशिक्षण ले चुकी एक महिला ने अपने साथ काम करने वाली युवती की तस्वीर हासिल कर ली। इसके बाद उसने किसी की मदद से बैंक अफसर का मोबाइल हैक कर कई निजी तस्वीरें निकाल लीं।
युवती के फोटो के साथ एडिट कर बनाई अश्लील फोटो
आरोपी महिला ने फिर AI की मदद से उन तस्वीरों को एडिट कर अफसर और युवती की आपत्तिजनक फोटो बना दी गई। इसके बाद महिला ने अफसर से संपर्क कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।आरोपी महिला द्वारा भेजे गए खुद के आपत्तिजनक फोटो देख बैंक अधिकारी काफी परेशान हो गए। हर रोज पैसे की डिमांड से आजिज आकर पीड़ित ने SSP से मुलाकात कर उन्हें तहरीर दी।SSP ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच साइबर थाना पुलिस को सौंप दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार किया कर विधिक कारवाई की जाएगी।