scriptAI इफेक्ट : युवती के साथ खुद की अश्लील फोटो देख सदमे में आया बैंक अधिकारी, पीड़ित ने SSP से लगाई गुहार | Patrika News
गोरखपुर

AI इफेक्ट : युवती के साथ खुद की अश्लील फोटो देख सदमे में आया बैंक अधिकारी, पीड़ित ने SSP से लगाई गुहार

गोरखपुर में एक बैंक अधिकारी की शादीशुदा जिंदगी तबाह होने की कगार पर है। इस अधिकारी की फोटो को एक युवती की फोटो के साथ AI द्वारा एडिट कर अश्लील बना दिया गया है। अब आरोपी द्वारा अधिकारी के परिवार को वह फोटो दिखाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है

गोरखपुरMar 29, 2025 / 06:45 pm

anoop shukla

गोरखपुर में साइबर क्राइम के तहत अनोखा मामला आया है। यहां तैनात एक बैंक अधिकारी की एक युवती के साथ AI टेक्नोलॉजी से फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर एक महिला पीड़ित बैंक अधिकारी को ब्लैकमेल कर रही है। आरोपी महिला ने पहले पांच लाख की डिमांड की फिर दो लाख पर आ गई। जब बैंक अधिकारी ने इनकार किया तो उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। परेशान बैंक अधिकारी SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर से मिलकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामला साइबर थाने को सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें

दिल्ली की रजिया के चंगुल में फंसे गुड़ कारोबारी, फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख ऐंठे, एफआईआर दर्ज

बैंक अधिकारी का मोबाइल हैक कर ली गई व्यक्तिगत फोटो

जानकारी के मुताबिक पीड़ित बैंक अधिकारी चार साल पहले चंदौली में तैनात थे। वहां एक सरकारी कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों को रोजगारपूरक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि उसी दौरान प्रशिक्षण ले चुकी एक महिला ने अपने साथ काम करने वाली युवती की तस्वीर हासिल कर ली। इसके बाद उसने किसी की मदद से बैंक अफसर का मोबाइल हैक कर कई निजी तस्वीरें निकाल लीं।

युवती के फोटो के साथ एडिट कर बनाई अश्लील फोटो

आरोपी महिला ने फिर AI की मदद से उन तस्वीरों को एडिट कर अफसर और युवती की आपत्तिजनक फोटो बना दी गई। इसके बाद महिला ने अफसर से संपर्क कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।आरोपी महिला द्वारा भेजे गए खुद के आपत्तिजनक फोटो देख बैंक अधिकारी काफी परेशान हो गए। हर रोज पैसे की डिमांड से आजिज आकर पीड़ित ने SSP से मुलाकात कर उन्हें तहरीर दी।SSP ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच साइबर थाना पुलिस को सौंप दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार किया कर विधिक कारवाई की जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / AI इफेक्ट : युवती के साथ खुद की अश्लील फोटो देख सदमे में आया बैंक अधिकारी, पीड़ित ने SSP से लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो