scriptस्वक्ष भारत मिशन में लाखों का घोटाला, बिना काम कराए ही निकाल लिए 2.84 लाख | Lakhs of rupees were swindled in Swachh Bharat Mission, lakhs of rupees were withdrawn without any work being done | Patrika News
गोरखपुर

स्वक्ष भारत मिशन में लाखों का घोटाला, बिना काम कराए ही निकाल लिए 2.84 लाख

गोरखपुर में शासन के धन का बंदरबाट कैसे होता है यह मामला जिले के पिपराइच ब्लाक के रामपुर खुर्द गांव में सामने आया है। यहां लाखों रुपए धरातल पर बिना काम कराए ही निकाल लिए गए।

गोरखपुरMar 30, 2025 / 10:50 pm

anoop shukla

मुख्यमंत्री के शहर में बड़ा घोटाला सामने आया है, गोरखपुर जिले में एक ग्राम पंचायत सचिव ने बिना काम कराए ही 11 लाख रुपये का भुगतान करा लिया। इस घोटाले के कारण उसपर FIR दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: वनटांगिया गांव को बड़ी सौगात, इन दो गांव में खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय

DPRO ने मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश

DPRO नीलेश प्रताप सिंह ने ADO पंचायत को पत्र लिखकर FIR दर्ज कराने को कहा है। यह घोटाला पिपराइच ब्लाक के रामपुर खुर्द गांव में सामने आया है। DPRO ने 27 मार्च को इस गांव का निरीक्षण किया था। विकास कार्यों के निरीक्षण के साथ ही विभागीय योजनाओं की समीक्षा में यह बात सामने आयी है। घोटाले के अलावा और भी कई हेरफेर का पता चला है।

गांव में बिना काम कराए कई मदो के निकाल लिए गए 2.84 लाख

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बिना काम कराए ही ग्राम निधि के 2.84 लाख रुपये निकाल लिए गए। गांव में नाली का निर्माण कराए बिना ही 52 हजार रुपये का भुगतान करा लिया गया। राज्य वित्त से प्राप्त 63 हजार रुपये से बिना बेंच बनाए निकाल लिया गया। इसी तरह फागिंग व दवा छिड़काव पर 21,500 रुपये खर्च दर्शाया गया है। जबकि पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि छिड़काव हुआ ही नहीं।

नाली से लेकर शौचालय तक सब में लाखों का गोलमाल

ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत समितियों की बैठक से जुड़ी कार्रवाई रजिस्टर बनाने का निर्देश है लेकिन निरीक्षण के दौरान यह रजिस्टर गायब मिला।इसी तरह गांव में सामुदायिक शौचालय के मरम्मत के नाम पर 37 हजार पास करा लिया गया जबकि शौचालय टूटा फूटा ही मिला। हैंडपंप रिबोर कराने के नाम पर 60 हजार रुपये निकाले गए। इस घोटाले के पकड़े जाने के बाद विभाग में हड़कंप मचा है।

Hindi News / Gorakhpur / स्वक्ष भारत मिशन में लाखों का घोटाला, बिना काम कराए ही निकाल लिए 2.84 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो