BJP नेता का आरोप…पुलिस ने बिना जांच के लॉकअप में बंद किया
पीड़ित BJP नेता अजय तिवारी के अनुसार, 15 मई को वह कैंपियरगंज थाने गए थे। उसी दौरान SSI मनीष तिवारी ने उन्हें एक गैर-जमानती वारंट दिखाते हुए हिरासत में ले लिया। उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया गया। अजय तिवारी का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया और मामले की जांच की मांग की, तो उनके साथ थाने में गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने सारी घटना थाने की सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने की भी बात की और वीडियो फुटेज की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
SP नॉर्थ बोले…CO को सौंपी गई जांच, दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कारवाई
BJP नेता के अनुसार आखिरकार जब बाद में संबंधित वारंट की जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गए। यह वारंट किसी और किसी और व्यक्ति के नाम जारी हुआ था। इसके बाद उन्हें लॉकअप से छोड़ा गया। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने शिकायत मिलने के बाद पूरे प्रकरण की जांच कैंपियरगंज के सीओ को सौंप दी है। भाजपा नेता ने स्पष्ट कहा है कि यदि मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आगे लंबी लड़ाई लड़ेंगे।