scriptCM Yogi: रैन बसेरा पहुंचे सीएम योगी और रवि किशन, बांटे राहत सामग्री   | CM Yogi: CM Yogi and Ravi Kishan reached night shelter, distributed relief material. | Patrika News
गोरखपुर

CM Yogi: रैन बसेरा पहुंचे सीएम योगी और रवि किशन, बांटे राहत सामग्री  

CM Yogi: सीएम योगी लखनऊ के रैन बसेरा पहुंचे। रैन बसेरा में शरण लिए लोगों को उन्होंने ठंडी को देखते हुए कम्बल बांटे। उनके साथ रवि किशन भी नजर आएं। 

गोरखपुरDec 10, 2024 / 07:50 pm

Nishant Kumar

CM Yogi

CM Yogi

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रैन बसेरा में पहुंचे। मंगलवार की शाम सीएम योगी ने गोरखपुर में रैन बसेरों का दौरा किया। सीएम ने वहां शरण लिए हुए लोगों से भी बातचीत की और राहत सामग्री मुहैया कराई। 

CM Yogi  ने क्या कहा ? 

सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे स्थानीय सांसद और विधायक के साथ कुछ रैन बसेरों का निरीक्षण और उद्घाटन करने का अवसर मिला। हालांकि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना, शहरी और ग्रामीण दोनों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। 56 लाख परिवारों को घर मुहैया कराए गए हैं।

प्रदेश के सभी जिलों को दी गई है राशि 

सीएम योगी ने आगे कहा कि 4 लाख और परिवारों को जल्द ही मुहैया कराए जाएंगे। इन सबके बावजूद, रेहड़ी-पटरी पर रहने वाले या जो लोग दूसरी जगहों से आते हैं और होटल का खर्च नहीं उठा सकते उन्हें रेन बसेरा से मदद मिलती है। कंबल वितरित करने के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धन राशि दिया गया है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, जन आश्रय केंद्र का किया उद्द्घाटन

CM Yogi के साथ रवि किशन रहें मौजूद 

सीएम योगी के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन मौजूद रहे। यहां सीएम योगी के साथ-साथ वो वहां मौजूद लोगों को कंबल और खाना बांटते नजर आएं। सीएम योगी वहां रहने वाले लोगों से बातचीत किये और उनका हाल-चाल जाना। 

Hindi News / Gorakhpur / CM Yogi: रैन बसेरा पहुंचे सीएम योगी और रवि किशन, बांटे राहत सामग्री  

ट्रेंडिंग वीडियो