scriptसीएम योगी का बेरोजगारों के लिए बड़ा प्लान, युवकों को अपने ही इलाके में मिलेगा अब रोजगार | Patrika News
गोरखपुर

सीएम योगी का बेरोजगारों के लिए बड़ा प्लान, युवकों को अपने ही इलाके में मिलेगा अब रोजगार

मुख्यमंत्री ने आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में कहा कि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पीएम मोदी की प्रेरणा से सम्पूर्ण आरोग्यता के लिए बनाया गया उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय है।

गोरखपुरJul 01, 2025 / 10:51 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news, ayush university

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, यूपी में मिलेगा अब बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार…सीएम योगी की घोषणा

मंगलवार को यूपी के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोरखपुर में प्रदेश के पहले आयुष यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश को पहले आयुष विश्वविद्यालय का उपहार देने के बाद सरकार जन आरोग्यता के लिए हर जिले में 100 बेड का आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाएगी। यहां पंचकर्म, क्षारसूत्र जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राष्ट्रपति ने यूपी को दी पहले आयुष विश्वविद्यालय की सौगात, बोलीं…लोकार्पण समारोह आयुष पद्धतियों के पुनर्जागरण का महत्वपूर्ण उत्सव

सीएम की घोषणा…छह मंडल मुख्यालयों पर बनेगी आयुष यूनिवर्सिटी

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छह मंडल मुख्यालयों पर आयुष महाविद्यालय बनाने का निर्णय लिया है। इन मंडलों में अभी आयुष महाविद्यालय नहीं हैं। वेलनेस सेंटर और महाविद्यालय से युवाओं को अपने ही इलाके में बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकेगा।योगी मंगलवार को यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को नया मंच दिया

समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और अति विशिष्ट अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सम्पूर्ण आरोग्यता की दिशा में निरंतर कार्य कर रही हैं। 2014 के पूर्व भारत की आरोग्यता की प्राचीन पद्धतियों, सुविधाओं को वैश्विक मान्यता नहीं मिल पाई थी। 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेद, योग, यूनानी, होम्योपैथ, नेचुरोपैथी, सिद्धा को मिलाकर आयुष मंत्रालय बनाया और परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को नया मंच दिया।

Hindi News / Gorakhpur / सीएम योगी का बेरोजगारों के लिए बड़ा प्लान, युवकों को अपने ही इलाके में मिलेगा अब रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो