scriptDDU Gorakhpur University : प्रवेश परीक्षा में प्रॉपर्टी काउंटर, हेल्प डेस्क, कैंपस रोड मैप, एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य की मिलेगी सुविधा | Patrika News
गोरखपुर

DDU Gorakhpur University : प्रवेश परीक्षा में प्रॉपर्टी काउंटर, हेल्प डेस्क, कैंपस रोड मैप, एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य की मिलेगी सुविधा

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में आगामी प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

गोरखपुरJul 02, 2025 / 08:49 pm

anoop shukla

Up news, DDU gorakhpur university, entrance exams
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई से प्रारंभ होगी। कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की और परीक्षार्थियों की सुविधा तथा स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए।

प्रवेश परीक्षाओं में छात्रों की मिलेंगी यह सुविधाएं

कुलपति ने गत वर्ष की भांति इस बार भी अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क, विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए मार्ग संकेतक, एम्बुलेंस एवं आकस्मिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। इस वर्ष नियंता कार्यालय में प्रॉपर्टी काउंटर स्थापित करने की भी योजना हैं जहां दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थी अपने समान जमा कर सकें।

पहले दिन 691 अभ्यर्थियों की होगी परीक्षा

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले दिन 03 विषयों में कुल 331 सीटों के लिए 691 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रातः पाली में दो विषयों बी.ए.जे.एम.सी.ऑनर्स एवं एम.ए. अंग्रेजी( परास्नातक) की प्रवेश परीक्षा 09 बजे से 11 बजे तक तथा सायं पाली में डी. फार्मा विषय की प्रवेश परीक्षा समय 3 बजे से 5:00 बजे तक विश्वविद्यालय केंद्र पर आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी परीक्षार्थीयों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये वैध प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। ।

अभ्यर्थी की सुविधा ,सुरक्षा पर विशेष ध्यान

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो अनुभूति दुबे ने बताया कि परीक्षा केंद्रों तक मार्गदर्शन हेतु एनएसएस स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा हेल्प‑डेस्क स्थापित किए जाएँगे। परिसर में मुख्य द्वारा पर कैंपस रोड मैप की सुविधा होगी, जिनसे नए एवं बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को आसानी से केन्द्रों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। आकस्मिक स्वास्थ्य समस्याओं के दृष्टिगत विश्वविद्यालय का स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से सक्रिय रहेगा, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे और आकस्मिक स्थिति के लिए परिसर में एम्बुलेंस अलर्ट मोड में उपलब्ध रहेगा।

प्रो पूनम टंडन, कुलपति

DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि हमारा उद्देश्य परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को तनावमुक्त और संरक्षित वातावरण प्रदान करना है। अभ्यर्थी समय से पहले विश्वविद्यालय परिसर पहुँचें, तथा किसी भी समस्या की स्थिति में विश्विद्यालय हेल्प‑डेस्क से संपर्क करें।

Hindi News / Gorakhpur / DDU Gorakhpur University : प्रवेश परीक्षा में प्रॉपर्टी काउंटर, हेल्प डेस्क, कैंपस रोड मैप, एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य की मिलेगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो