विवादित भूमि पर बाउंड्री निर्माण को लेकर हुई मारपीट
जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार गढ़वा चौक के पास मुख्य मार्ग पर 29 डिसमिल जमीन है। यहां कब्जे की बात को लेकर विगत कई माह से दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। शनिवार सुबह करीब 15 मजदूरों के साथ कुछ लोगों चहारदीवारी का निर्माण शुरू करा दिया।निर्माण की जानकारी होने पर पूर्व अध्यक्ष अनुपमा आर्या, पति व पुत्र के साथ पहुंचीं। इसके बाद दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। इस पूरे मामले की शिकायत पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपमा आर्या ने प्रशासनिक अधिकारियों से की है। DM ने SDM सदर को मामले की जांच सौंपी है। दूसरे पक्ष के शाहनवाज ने बताया कि बतौर वारिस वह उस जमीन पर काबिज है लेकिन विपक्षी पूर्व चेयरमैन अनुपमा आर्या, उनके पति व बेटे ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस संबंध में SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।