scriptगोरखपुर में मासूम को वाहन चालक ने रौंदा, घर के बाहर खेलना बन गया काल | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में मासूम को वाहन चालक ने रौंदा, घर के बाहर खेलना बन गया काल

गोरखपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, यहां तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खेल रहे मासूम को रौंद दिया जिससे उसकी जान चली गई। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।

गोरखपुरApr 16, 2025 / 01:51 pm

anoop shukla

गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र के चवरिया बुजुर्ग में घर के बाहर खेल रहे मासूम को वाहन चालक ने रौंद दिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को भीड़ ने पकड़ लिया, इस बीच मौका पाकर दूसरा साथी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने चली गई।वहीं मौका देखकर उसके साथ बैठा युवक फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

देवरिया में पुलिस ने खोली छह बदमाशों की हिस्ट्रीशीट, हर रोज होगी निगरानी…अपराधियों में हड़कंप

घर के बाहर खेल रहे मासूम को वाहन चालक ने रौंदा

जानकारी के मुताबिक बांसगांव थाना कानापार की रहने वाली कंचन की तहरीर पर पुलिस चवरिया बुजुर्ग के राकेश कुमार नायक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बांसगांव कानापार की कंचन ने बताया कि उसके पति मुंबई में काम करते है। पति के बाहर जाने के बाद वह अपने तीन बच्चों कीर्ति,अनुराग और एक महीने की गौरी के साथ मायके चवरिया बुजुर्ग चली आई थी। मंगलवार की दोपहर बेटा अनुराग घर के सामने खेल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में ब्रेजा लेकर आ रहे चालक समेत दो युवकों ने बेटे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने पर चालक राजकुमार नायक ने बताया कि उसके साथ कार में गांव का अक्षय लाल बैठा था। एसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गगहा पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में मासूम को वाहन चालक ने रौंदा, घर के बाहर खेलना बन गया काल

ट्रेंडिंग वीडियो