Gonda: गोंडा में अलीगढ़ जैसा प्रेम प्रसंग, दर्जी की पत्नी चार बच्चों को छोड़कर ग्राहक के साथ हुई फरार, पूरी कहानी जानकर दंग रह जाएंगे
शादी के दिन घर से भागा दुल्हा, इंतजार करते रहे परिजन
यह घटना जिले के खजनी थानाक्षेत्र की है। शादी का आयोजन 18 अप्रैल को हुआ था और बारात नगर पंचायत उनवल से आनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन दुल्हा शादी के दिन सुबह गोरखपुर में हेयर सेटिंग कराने के बहाने घर से निकला और फिर लौट कर नहीं आया। दुल्हे के परिवार के लोग उसकी वापसी का इंतजार करते रहे, लेकिन दुल्हा घर आया ही नहीं।
दुल्हन पक्ष के लोग रात भर इंतजार करते रहे बारात, भरमाते रहे दूल्हे पक्ष के लोग
इधर दुल्हन पक्ष ने मैरेज लॉन में सभी रस्मों की पूरी तैयारी कर ली थी। बारात के देर से पहुंचने से वधु पक्ष के लोग इस भ्रम में रहे कि बारात में थोड़ी देरी हो रही है, लेकिन जब रात तक बारात नहीं आई, तो वधु पक्ष को सच्चाई का पता चला कि दुल्हा घर से ही भाग गया है। जब मामला पूरी तरह खुल गया तब शनिवार को दुल्हन के पिता सहित लड़की पक्ष के कई लोग खजनी थाने पहुंचे और उन्होंने वधु पक्ष द्वारा शादी में की गई तैयारियों और उपहारों की वापसी की मांग करने के साथ ही खजनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को किया गिरफ्तार
दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया कि शादी से पहले करीब 10 लाख रुपए नकद, 8 लाख रुपए के गहने, एसी, फ्रिज और अन्य कीमती घरेलू सामान दुल्हे के घर भेजे गए थे, जिनका वह वापस दावा कर रहे हैं। खजनी के प्रभारी थानेदार सत्यदेव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों सूरज पांडेय और उनके बेटे राजेंद्र पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।