scriptइंस्टाग्राम उजाड़ दिया घर, बेगम को स्मार्ट फोन देना पड़ गया महंगा…चार बच्चों संग हुई फरार | Patrika News
गोरखपुर

इंस्टाग्राम उजाड़ दिया घर, बेगम को स्मार्ट फोन देना पड़ गया महंगा…चार बच्चों संग हुई फरार

गोरखपुर में बेगम को स्मार्टफोन देना पति को भारी पड़ गया। फोन मिलते ही वह इंस्टाग्राम पर रील बनाने लगी, इसी बीच वह एक युवक से जुड़ गई।

गोरखपुरNov 20, 2024 / 05:10 pm

anoop shukla

गोरखपुर में रहने वाले बाबूद्दीन अंसारी ने अपनी पत्नी फूलजंहा खातून और उनके चार बच्चों के गायब होने की शिकायत पुलिस से की है। मामला रामगढ़ताल के कांशीराम कॉलोनी का है।बाबूद्दीन का आरोप है कि उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर दिनभर रील्स बनाती थी। इसी दौरान उसकी किसी व्यक्ति से दोस्ती हो गई, जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई।
यह भी पढ़ें

चार दिसंबर को शादी… दुल्हन गहने, नगदी लेकर प्रेमी संग फरार, प्रेमी दे रहा है दूल्हे को धमकी

स्मार्टफोन मिलते ही बेगम बनाने लगी रील, प्रेमी संग हुई फरार

बाबूद्दीन ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 10 नवंबर को शाम करीब 4 बजे उनकी पत्नी और बच्चे घर से बिना किसी सूचना के गायब हो गए। जब उन्होंने पत्नी को फोन करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था। बाबूद्दीन ने बताया कि उसकी पत्नी मुस्कान (13), रिजवान (08), नाजिया (06), और डेढ़ साल के आरिफ को भी साथ ले गई। पत्नी महंगे एंड्रॉयड फोन पर सोशल मीडिया पर घंटों समय बिताया और एक महिला मित्र के साथ रील्स बनाती थी। उनका आरोप है कि सोशल मीडिया पर किसी दोस्त के बहकावे में आकर उनकी पत्नी घर छोड़कर चली गई।रामगढ़ताल पुलिस ने बाबूद्दीन की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और महिला के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Gorakhpur / इंस्टाग्राम उजाड़ दिया घर, बेगम को स्मार्ट फोन देना पड़ गया महंगा…चार बच्चों संग हुई फरार

ट्रेंडिंग वीडियो