भोजपुरी नाइट की शान होंगे रितेश पांडेय व राधा श्रीवास्तव
गोरखपुर महोत्सव को इस बार और विहंगम बनाने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। भोजपुरी नाइट को और आकर्षक बनाने के लिए भोजपुरी गायक रितेश पांडेय तथा इंडियन आइडल से प्रसिद्धि पाने वाली राधा श्रीवास्तव भोजपुरी नाइट में रंग जमाने आएंगे। महोत्सव के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस दिन बालीवुड नाइट से पहले भजन संध्या का आयोजन होगा। इंदोर के प्रसिद्ध भजन गायब सुधीर ब्यास मंच पर होंगे। वह मुख्यमंत्री के समक्ष भजन प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न जिलों के ODOP उत्पादों सहित खान-पान के स्टालों को भी जगह दी जाएगी।मंडलायुक्त ने कहा कि शिल्प मेला एवं मंडलीय सरस मेला में स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक शामिल किया जाए।निरीक्षण के दौरान डीआइजी आनन्द कुलकर्णी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, सीईओ गीडा अनुज मलिक, जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन, सीडीओ संजय कुमार मीना आदि उपस्थित रहे।