scriptमहिला दरोगा की पिस्टल छीन कर भाग रहा था, एनकाउंटर में घायल हुआ मोहर्रम उर्फ राहुल…हिंदू नाम रख कर करता था गंदा धंधा | Patrika News
गोरखपुर

महिला दरोगा की पिस्टल छीन कर भाग रहा था, एनकाउंटर में घायल हुआ मोहर्रम उर्फ राहुल…हिंदू नाम रख कर करता था गंदा धंधा

गोरखपुर में नौकरी का झांसा देकर लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड महराजगंज का मोहर्रम उर्फ राहुल रविवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।

गोरखपुरJul 13, 2025 / 07:16 pm

anoop shukla

Up news, police encounter, gorakhpur police

फोटो सोर्स: पत्रिका, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ मोहर्रम उर्फ राहुल

रविवार तड़के ही गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बदमाश की पहचान महराजगंज के निचलौल के बूढाडीह थाना क्षेत्र के मोहर्रम उर्फ राहुल के रूप में हुई।

संबंधित खबरें

लड़कियों को बेचने का काम करता था मोहर्रम, मुठभेड़ में घायल

पुलिस के मुताबिक मोहर्रम उर्फ राहुल राजस्थान और हरियाणा में लड़कियां बेचने का धंधा करवाता है। इस गैंग का यह मास्टरमाइंड है। इसके गिरोह के कुछ सदस्यों को पुलिस ने दो दिन पहले पकड़ा था। पूछताछ में इसका नाम सामने आया। मुखबिर की सूचना पर पिपराइच पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। रविवार भोर में मोहर्रम को पुलिस कुछ बरामदगी के लिए उसकी निशानदेही पर ले गई थी इसी दौरान वह पास खड़ी महिला दरोगा के कमर से पिस्टल निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी पोजीशन लेकर फायरिंग किया, एक गोली मोहर्रम के पैर में लग है और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया है। SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोहर्रम के खिलाफ पिपराइच थाने में केस दर्ज है। आरोपी लड़कियों की बेचने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड है, पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

Hindi News / Gorakhpur / महिला दरोगा की पिस्टल छीन कर भाग रहा था, एनकाउंटर में घायल हुआ मोहर्रम उर्फ राहुल…हिंदू नाम रख कर करता था गंदा धंधा

ट्रेंडिंग वीडियो