scriptनवागत तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार , जनता की फरियादो का होगा त्वरित निस्तारण | Patrika News
गोरखपुर

नवागत तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार , जनता की फरियादो का होगा त्वरित निस्तारण

गोरखपुर के नवनियुक्त सदर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अपनी प्राथमिकताओं में उन्होंने बताया कि आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना ही उनका मुख्य उद्वेश्य है।

गोरखपुरApr 05, 2025 / 09:54 pm

anoop shukla

गोरखपुर में 2015 बैच के PCS अधिकारी सदर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने पदभार किया ग्रहण कैंपियरगंज तहसील के तहसीलदार रहे ज्ञान प्रताप सिंह को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने सदर तहसील का तहसीलदार 3 अप्रैल को नियुक्त किया था। शुक्रवार को नवागत सदर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह अपने कार्यालय दस बजे पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया।
यह भी पढ़ें

दरोगा और सिपाहियों ने थाना प्रभारी पर लगाया वसूली का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने बैठाई जांच

राजस्व विभाग के सभी कार्य समय पर हो, किसानों को परेशान न होना पड़े

नवागत तहसीलदार ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्व विभाग के सभी कार्य समय पर हो और किसानों को परेशान न होना पड़े उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने का प्रयास किया जायेगा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व न्याय संगत तरीके से धरातल पर कराने का प्रयास होगा ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाना पड़े लोगों को सुविधाएं मिल सकें शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं।परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए सदर तहसील के अंतर्गत आवश्यकता अनुसार जमीन उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा जिससे योजना और परियोजना को शुरू करने में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए उसके लिए हमारे राजस्व कर्मचारी सदैव कंधे से कंधा मिलाकर योजनाओं को पूरा करने में अपना योगदान देंगे न्यायालय में चल रहे वादों को अधिवक्ता गण से सामंजस बनाकर न्यायालय को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया जाएगा जिससे वादकारियों को न्याय संगत तरीके से न्याय मिल सके श्री सिंह मूलतः कुशीनगर जनपद के निवासी हैं।

Hindi News / Gorakhpur / नवागत तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार , जनता की फरियादो का होगा त्वरित निस्तारण

ट्रेंडिंग वीडियो