scriptसरस्वती विद्या मंदिर के 350 विद्यार्थियों में जागरूकता का उन्मेष बना माध्यम, विद्यार्थी परिषद के प्रयासों को सराहा | Patrika News
गोरखपुर

सरस्वती विद्या मंदिर के 350 विद्यार्थियों में जागरूकता का उन्मेष बना माध्यम, विद्यार्थी परिषद के प्रयासों को सराहा

अभाविप गोरखपुर महानगर इकाई उन्मेष- 2025 के माध्यम से 50 विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य ऐसे विषयों पर कार्यशाला का आयोजन करेगी जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में इमोशनल गाइडेंस,पब्लिक स्पीकिंग,समूह भावना जैसे गुणों का विकास होगा और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण, कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

गोरखपुरApr 18, 2025 / 10:56 pm

anoop shukla

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर इकाई द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के मध्य कौशल विकास, पब्लिक स्पीकिंग,साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण,करियर काउंसलिंग जैसे विषयों पर जानकारी व जागरूकता हेतु ‘उन्मेष 2025’, शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर, आर्य नगर के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ प्रियंका गौतम ने करियर काउंसलिंग व डॉ अपर्णा पाठक ने इमोशनल गइडेन्स विषय पर सत्र लिया और विद्यार्थियों को इन विषयों में जागरूक किया। इस कार्यशाला में विद्या मंदिर के 350 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें

Gonda: पुलिस की नई पहल 10 हजार महिलाओं और छत्राओं से लिया फीडबैक, 136 को रेड कार्ड, जाने पूरा मामला

करियर काउंसलिंग के सत्र में रहीं डॉ प्रियंका गौतम

करियर काउंसलिंग के सत्र में डॉ प्रियंका गौतम ने विभिन्न करियर विकल्पों, उनके आवश्यक कौशल, शिक्षा की दिशा और आज के समय में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे विद्यार्थी अपनी रुचि, योग्यता और संभावनाओं के अनुसार सही करियर का चयन कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।

इमोशनल गुइडेन्स के सत्र में रहीं डॉ अपर्णा पाठक

वहीं इमोशनल गुइडेन्स के सत्र में डॉ अपर्णा पाठक ने अपने प्रेरणादायक संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक और तनावपूर्ण वातावरण में भावनात्मक समझ और आत्म-नियंत्रण कितना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह समझाया कि नकारात्मक भावनाओं से कैसे निपटा जाए, और आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच को कैसे विकसित किया जाए।

शुभम गोविन्द, महानगर मंत्री

अभाविप गोरखपुर महानगर मंत्री शुभम गोविन्द राव ने कहा कि परिषद द्वारा चलाए जा रहे उन्मेष’ जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने हेतु अभाविप का एक सार्थक प्रयास है।इन कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित हो रही है, बल्कि वे समाज और राष्ट्र के प्रति भी अधिक जागरूक हो रहे हैं।

प्रधानाचार्य विष्णु सिंह ने आभार ज्ञापन दिया

इन विभिन्न सत्रों और गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मविकास, नेतृत्व कौशल, संवाद कला, समय प्रबंधन और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक जानकारी मिल रही है,इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें सही दिशा में विकसित करने के लिए प्रबुद्ध जनों का मार्गदर्शन भी मिल रहा।आभार ज्ञापन विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विष्णु सिंह ने और मंच संचालन महानगर सह मंत्री अभिषेक मौर्या ने किया। मुख्य रूप से किशन मिश्र,सृजन मिश्र,अमन दिव्या,प्राची आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Hindi News / Gorakhpur / सरस्वती विद्या मंदिर के 350 विद्यार्थियों में जागरूकता का उन्मेष बना माध्यम, विद्यार्थी परिषद के प्रयासों को सराहा

ट्रेंडिंग वीडियो