वकील के जेब से ही चोर 40 हजार निकाल कर फरार
जानकारी के मुताबिक जंगल सिकरी के रहने वाले अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह वकील हैं। तिवारीपुर के जाफरा बाजार निवासी आलम को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था। उसे रेलवे न्यायालय में पेश किया गया, जहां अधिवक्ता ने उसका मुचलका भरकर उसे जमानत पर छुड़वा दिया।आलम ने अधिवक्ता से कहा कि उसके घर से लोग पैसे लेकर आ रहे है, वह उनका इंतजार करेगा।इसी दौरान अधिवक्ता ने अपना बैग और हाफ कोट पास में रखा हुआ था, मौका मिलते ही आलम ने वकील के हाफ कोट से 40 हजार रुपये निकाल लिए और चुपचाप वहां से भाग निकला। पैसे चोरी होने के बाद अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कैंट थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।