scriptगोरखपुर में लगी ग्राम चौपाल…नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा…मां के नाम सीडीओ ने किया पौधारोपण | Village Chaupal was organized in Gorakhpur… Citizens participated enthusiastically… CDO planted a sapling in the name of mother | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में लगी ग्राम चौपाल…नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा…मां के नाम सीडीओ ने किया पौधारोपण

गोरखपुर में शुक्रवार को सहजनवां विकासखंड में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सीडीओ के समक्ष अपने प्रार्थना पत्र दिए।

गोरखपुरJul 11, 2025 / 11:24 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur, cm Yogi

फोटो सोर्स: पत्रिका, सीडीओ ने लगाया ग्राम चौपाल, ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

गोरखपुर के विकासखंड सहजनवा के ग्राम पंचायत पकड़ी में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें कुल 32 शिकायतें सीडीओ के समक्ष आईं। जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल विकासखंड सहजनवा के ग्राम पंचायत पकड़ी में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी की अध्यक्षता में 32 ग्राम वासियों ने अपनी अपनी समस्या को सीडीओ महोदय के समक्ष प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास, सुलभ शौचालय, नाली ,वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, नया फैमिली आईडी कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की मांग किया।

इन ग्रामीणों ने किया आवेदन

ग्राम पंचायत पकड़ी की संतुला ,जयप्रकाश, लक्ष्मी, संगीता, पुष्पा, शांति, जयंती, झींनक,लाल जी, चंदा, सुनीता, अनुष्का ,आराध्य ,दिव्यांश, रविंदर, मुनिता ,नितेश ,रंजीत, प्रभावती ने प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास, सुलभ शौचालय, नाली, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड ,नया फैमिली आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की।

सीडीओ ने एक हफ्ते में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का दिया निर्देश

सभी प्रार्थना पत्रों को मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को देकर कहा कि आज चौपाल में आए हुए प्रार्थना पत्रों का एक हफ्ते के अंदर आवास, शौचालय, नाली, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड , फैमिली आईडी, कार्ड जन्म प्रमाण पत्रों का निस्तारण हो जाना चाहिए ।मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने ग्रामीणों से कहा कि आवास, शौचालय, नाली, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, फैमिली कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें जिससे उनके समस्याओं का समाधान एक हफ्ते के अंदर कर दिया जाए।

चौपाल में 32 ग्रामवासी लेकर आए आवेदन

चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को नाली, खड़ंजा, आवास, शौचालय, मनरेगा, पशुपालन के साथ कृषि तकनीकी पर विशेष सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें। चौपाल में कुल 32 शिकायतें मिली। प्रधानमंत्री आवास 12, शौचालय 6, नाली 2 ,वृद्धा पेंशन 2 ,राशन कार्ड 3, फैमिली आईडी कार्ड 4, जन्म प्रमाण पत्र 3, कुल 32 ग्राम वासियों ने अपना अपना आवेदन लेकर आए थे।

मां के नाम सीडीओ ने किया पौधाराेपण

उनकी समस्याओं का अगले हफ्ते तक निराकरण कर दिया जाएगा। चौपाल से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने ग्राम पंचायत पकड़ी में मां के नाम पौधा रोपण कर ग्रामीणों को भी अपने-अपने घर के सामने खाली जमीन में पौध रोपण करने के लिए निवेदन किया।इस दौरान खंड विकास अधिकारी सहजनवा सत्यकांत तोमर एडीओ पंचायत ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में लगी ग्राम चौपाल…नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा…मां के नाम सीडीओ ने किया पौधारोपण

ट्रेंडिंग वीडियो