मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह-सुबह नजफगढ़ में 15.1 मिलीमीटर और मयूर विहार में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस हल्की बौछार ने भले ही मौसम में ताजगी भर दी हो, लेकिन दोपहर होते-होते तेज धूप और भारी उमस ने फिर गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया। अब दिल्ली में असली राहत वीकेंड पर होने वाली बारिश से मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार और रविवार के बाद मौसम में असली बदलाव आने की प्रबल संभावनपा है। इस दौरान दिल्ली में भारी बारिश के साथ आंधी के झोंके आ सकते हैं।
गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी हल्के बादलों के छाए रहने और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। दिन का अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट का भी मानना है कि गुरुवार को बारिश तो संभव है, लेकिन वह बहुत हल्की और अल्पकालिक होगी। इससे पहले बुधवार को सुबह की बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही तापमान फिर बढ़ने लगा। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक नजफगढ़ में कुल 3.5 मिमी, जबकि सफदरजंग और पालम में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम था। जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा। जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम था। इस दौरान नमी की अधिकता के चलते हीट इंडेक्स 44.3 डिग्री तक पहुंच गया। जिससे दोपहर में लोगों को 44 डिग्री जैसी तेज गर्मी का अनुभव हुआ।
वीकेंड पर अच्छी बारिश की उम्मीद
अच्छी खबर यह है कि शनिवार और रविवार यानी 5-6 जुलाई को दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग और स्काईमेट दोनों का अनुमान है कि 4 जुलाई से मॉनसून की ट्रफ उत्तर की ओर खिसकेगी, जिससे बादलों की सक्रियता बढ़ेगी। इस दौरान रुक-रुककर होने वाली बारिश से तापमान में कमी आ सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। इसके साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है, जो मौसम को और भी रोमांचक बना सकती है। बारिश के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार
बारिश और तेज हवाओं का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 83 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। आसपास के क्षेत्रों जैसे गाजियाबाद (86), ग्रेटर नोएडा (100), गुरुग्राम (53) और नोएडा (79) में भी स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही। अनुमान है कि 3 से 5 जुलाई तक हवा साफ रहेगी और 6 जुलाई के बाद प्रदूषण का स्तर सामान्य से संतोषजनक के बीच बना रहेगा। गुरुवार को हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटे और शुक्रवार व शनिवार को 10-20 किमी प्रति घंटे रह सकती है।