गुना से दुखद खबर, बोरवेल से रेस्क्यू किए गए 10 साल के बच्चे की अस्पताल में मौत
MP News : गुना के पीपल्या गांव में स्थित खेत के खुले बोरवेल में गिरे 10 साल के मासूम सुमित मीणा को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट देकर 108 एंबुलेंस से गुना जिला अस्पताल रवाना किया गया है। कुछ ही देर में बच्चे का हेल्थ अपडेट सामने आ जाएगा।
MP News :मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघौगढ़ तहसील से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पीपल्या गांव में एक 10 साल के सुमित मीना खेत पर बने और खुले पड़े बोरवेल में गिर था, जिसे एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकालकर गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। अभी अभी जानकारी सामने आई है कि, अस्पताल के आईसीयू में बच्चे ने दम तोड़ दिया है। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिवर ने बच्चे की मौत की पुष्टि कर दी है।
करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बच्चे का रेस्क्यू कर बाहर निकाला था। बच्चे को 108 एंबुलेंस की मदद से गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे तत्काल ही आईसीयू में लिया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया है।
CMHO ने की मौत की पुष्टि
बता दें कि, 10 वर्षीय मासूम सुमित का रेस्क्यू करने भोपाल से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। बच्चे को रविवार की सुबह 9.40 पर बोरवेल से रेस्क्यू कर निकाला गया। रेस्क्यू दल ने तत्काल ही बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट पर 108 एंबुलेंस के जरिए गुना जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया था।
आपको बता दें कि, राघौगढ़ तहसील में 16 किलोमीटर दूर जंजाली के पास स्थित पीपल्या गांव के रहने वाले 10 वर्षीय मासूम सुमित मीणा पुत्र दशरथ मीणा शनिवार शाम करीब 4 बजे गांव में ही था। वह अपने खेत में पतंग उड़ा रहा था। संभवत इसी दौरान वो हादसे का शिकार हुआ था। खेत में एक साल पहले खोदे गए 40 फीट गहरे गड्ढे में 25 फीट गहराई में बच्चा फंस गया था। फिलहाल, बच्चे की मौत की पुष्टि होने के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे गांव में मातम पसर गया है। हर कोई सुमित की मौत की खबर सुनकर दुखी है।
Hindi News / Guna / गुना से दुखद खबर, बोरवेल से रेस्क्यू किए गए 10 साल के बच्चे की अस्पताल में मौत