scriptभीषण हादसे में 4 की मौत 3 गंभीर, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, कई मीटर खून से सनी सड़क | 4 died 3 critical in horrific accident car overturned after hit divider bhadora road | Patrika News
गुना

भीषण हादसे में 4 की मौत 3 गंभीर, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, कई मीटर खून से सनी सड़क

Horrific Accident : ये दिल दहला देने वाला सड़क हादसा जिले के म्याना थाना इलाके में हुआ है। यहां रिजोदा गांव में रहने वाले सभी लोग मावन गांव शादी समारोह में गए थे।

गुनाMay 01, 2025 / 02:05 pm

Faiz

Horrific Accident
Horrific Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी ताजा बानगी गुना जिले में देखने को मिली, जहां भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि, यहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे है। ये सभी शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये दिल दहला देने वाला सड़क हादसा जिले के म्याना थाना इलाके में हुआ है। यहां रिजोदा गांव में रहने वाले सभी लोग मावन गांव शादी समारोह में गए थे। कार्यक्रम से लौटते समय नेशनल हाइवे पर भदौरा के पास वो भीषण हादसे का शिकार हो गए।

क्या कहते हैं गुना SHO

गुना SHO गोपाल चौबे ने बताया कि, मावन गांव में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार डिवाइटर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 3 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- जातिगत जनगणना के फैसले पर सीएम मोहन की बड़ी बात, ‘ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि..’

नाजुक हालत में एक भोपाल रेफर

Horrific Accident
हादसे में घायल हुए तीन में एक शख्स की हालत नाजुक है, जिसके चलते उसे प्राथमिक इलाज के बाद राजधानी भोपाल रेफर किया गया है। फिलहाल, अन्य दो घायलों का इलाज गुना जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट बत्ती गुल, लाइटें बंद होते ही अंधेरे में डूबे कई इलाके

शादी की खुशियों के बीच गांव में पसरा मातम

Horrific Accident
मामले की जानकारी देते हुए म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि, एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हुई है। ये सभी मावन गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में जान गवाने वाले सभी युवक रिजोदा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल, शादी की खुशियों के बीच रिजोदा गांव में मातम पसर गया है।

Hindi News / Guna / भीषण हादसे में 4 की मौत 3 गंभीर, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, कई मीटर खून से सनी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो