scriptएमपी में दूल्हे को पीटकर दुल्हन को किडनैप करने वाले पकड़ाए… | mp news miscreants kidnapped bride after beating groom were caught | Patrika News
गुना

एमपी में दूल्हे को पीटकर दुल्हन को किडनैप करने वाले पकड़ाए…

mp news: गुना से किडनैप हुई दुल्हन को पुलिस ने पीछा कर देवास में बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया, 5 बदमाश गिरफ्तार दो फरार..।

गुनाMar 02, 2025 / 10:27 pm

Shailendra Sharma

GUNA NEWS
mp news: मध्यप्रदेश में रविवार को फिल्मी स्टाइल में एक दुल्हन का अपहरण कर लिया गया। दुल्हन विदा होकर दूल्हे के साथ ससुराल जा रही थी लेकिन रास्ते में स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने हमला किया और दूल्हे से मारपीट कर दुल्हन को किडनैप कर ले गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और देवास में बदमाशों को धरदबोचा। पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से दुल्हन को छुड़ा लिया है। ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले विक्रम नायक की शादी शनिवार को अशोकनगर के रातीखेड़ा गांव की युवती से हुई थी। शनिवार को राजस्थान से बारात आई थी। शनिवार रात शादी की रस्में हुईं और रविवार सुबह विक्रम अपनी दुल्हन को विदा कराकर अशोकनगर से राजस्थान के लिए निकले थे। इस कार में दूल्हन की मौसी और दादी भी बैठे हुए थे। यह कार जैसे ही अशोकनगर से आगे बढ़ी, वैसे ही बदमाशों की कार भी इस कार के पीछे लग गई। रूठियाई के पास बदमाशों ने कार के आगे कार लगाकर गाड़ी रूकवाई और दूल्हे के साथ मारपीट करते हुए दुल्हन को किडनैप कर देवास की तरफ भाग गए।

यह भी पढ़ें

पूर्व विधायक के बेटे ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लिखा- ‘शादी मत करना..’



घटना का पता चलते ही पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की और पुलिस की अलग टीमें बदमाशों की तलाश में लग गई। एक टीम बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रही थी और देवास जिले के थाना टोंक खुर्द के पास कार और बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया और दूल्हन को इन बदमाशों से मुक्त कराया। पुलिस टीम देर शाम बदमाशों को गुना वापस लाई। बदमाशों ने यह अपहरण प्रेम-प्रसंग के चलते किया था। यह बदमाश अलग-अलग जिले के बताए गए हैं। पांच बदमाशों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो बदमाश फरार हैं। इन बदमाशों द्वारा प्रयुक्त की गई स्कार्पियो कार भी जब्त कर ली है।

यह भी पढ़ें

‘पापा मोहित को मत छोड़ना..मैं उसके कारण ही जान दे रही हूं…’



दूल्हे विक्रम के अनुसार स्कॉर्पियो से सात-आठ लोग उतरे और उन्होंने चाकू से गाड़ी के विंडो ग्लास तोड़ दिए। उन लोगों ने मुझे कार से उतारा और मेरे साथ मारपीट की। पिटाई करने में शामिल आकाश नाम का एक युवक था, यह नाम दूल्हन लेकर कह रही थी कि आकाश इसे मत मारो। इसके बाद दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर भाग निकले। इतना ही नहीं बदमाशों ने हमारी गाड़ी के टायर भी पंचर कर दिए थे।

Hindi News / Guna / एमपी में दूल्हे को पीटकर दुल्हन को किडनैप करने वाले पकड़ाए…

ट्रेंडिंग वीडियो