पूर्व विधायक के बेटे ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लिखा- ‘शादी मत करना..’
घटना का पता चलते ही पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की और पुलिस की अलग टीमें बदमाशों की तलाश में लग गई। एक टीम बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रही थी और देवास जिले के थाना टोंक खुर्द के पास कार और बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया और दूल्हन को इन बदमाशों से मुक्त कराया। पुलिस टीम देर शाम बदमाशों को गुना वापस लाई। बदमाशों ने यह अपहरण प्रेम-प्रसंग के चलते किया था। यह बदमाश अलग-अलग जिले के बताए गए हैं। पांच बदमाशों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो बदमाश फरार हैं। इन बदमाशों द्वारा प्रयुक्त की गई स्कार्पियो कार भी जब्त कर ली है।
‘पापा मोहित को मत छोड़ना..मैं उसके कारण ही जान दे रही हूं…’
दूल्हे विक्रम के अनुसार स्कॉर्पियो से सात-आठ लोग उतरे और उन्होंने चाकू से गाड़ी के विंडो ग्लास तोड़ दिए। उन लोगों ने मुझे कार से उतारा और मेरे साथ मारपीट की। पिटाई करने में शामिल आकाश नाम का एक युवक था, यह नाम दूल्हन लेकर कह रही थी कि आकाश इसे मत मारो। इसके बाद दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर भाग निकले। इतना ही नहीं बदमाशों ने हमारी गाड़ी के टायर भी पंचर कर दिए थे।