दिल्ली से फ्लाइट या ट्रेन से करना होगा सफर
अहमदाबाद फ्लाइट बंद होने से अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्वालियर के यात्रियों को अब वाया दिल्ली से फ्लाइट के अलावा ग्वालियर से ट्रेन का सफर करना होगा। ग्वालियर से भी साबरमती एक्सप्रेस के साथ गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस जाती है। यह ट्रेन भी सप्ताह में तीन दिन और वीकली है। अक्टूबर में शुरू हुई थी अहमदाबाद फ्लाइट
अहमदाबाद की फ्लाइट विंटर सीजन में 23 अक्टूबर से 1024 से शुरू हुई थी, पहली बार में 177 यात्री आए थे। वहीं नवंबर और दिसंबर में यात्रियों की संख्या 1610 तक पहुंचने के बाद जनवरी में 637 यात्री मिले। फरवरी-मार्च बंद रहने के बाद अप्रैल मई में एक हजार से ज्यादा यात्री थे। लेकिन अब इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया है।
ऑपरेशन रीजन के चलते की गई रद्द
अहमदाबाद से ग्वालियर की फ्लाइट को 7 जुलाई से 7 अगस्त तक ऑपरेशन रीजन के कारण रद्द कर दिया है। अब अहमदाबाद के यात्री दिल्ली होकर जा सकेंगे।- काशीनाथ यादव, डायरेक्टर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट