हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
23 साल बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए याचिका दायर की। अपने आप में याचिका खारिज हो जाती है। दत्तक पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति देने की कोई नीति नहीं है। बाहिद खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उसकी ओर से तर्क दिया गया कि वह मुनब्बर बेग का दत्तक पुत्र है। मुनब्बर बेग का 26 जून 2001 को निधन हो गया था। उसने जल संसाधन विभाग में अनुकंपा के लिए आवेदन किया, लेकिन अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी।शासन की ओर से याचिका का विरोध किया गया। दत्तक पुत्र को अनुकंपा नियुक्त देने का कोई प्रावधान नहीं है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी।