30 से 45 सेकंड की एचडी फॉर्मेट रील
इस कंपटीशन के लिए 30 से 45 सेकंड तक का एचडी फॉर्मेट में रील बनानी (पोटे्रट फॉर्मेट) होगी। इसकी भाषा सरल हिंदी, स्थानीय भाषा रखनी होगी। वीडियो रील शेयर करने के लिए अपने वीडियो को फेसबुक / यूट्यूब इंस्टाग्राम पर शेयर करें और उसकी लिंक को एमपी.मायजीओवी.इन पर सबमिट करें। रील में म्यूजिक, टेक्स्ट और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वह सकारात्मक और सभ्य हो।
ये रखे गए हैं विषय
प्रदेश के विभिन्न गांव के लिए वेस्ट मैनेजमेंट पर रील्स बनाना है, जिसके मुख्य विषय ये रखे गए हैं।
- गीला सूखा कचरा को अलग-अलग रखना एवं उसका उचित निपटान।
- कचरे के दोबारा उपयोग पर रील्स।
- खुले में कचरा नहीं फेंकना।
ये मिलेंगे पुरस्कार - प्रथम पुरस्कार : 2,00,000 रुपए
- द्वितीय पुरस्कार : 1,00,000 रुपए
- तृतीय पुरस्कार : 50,000 रुपए
- सांत्वना पुरस्कार (2) : 25,000 रुपए (प्रत्येक)