अफगानी मावे के दाम में आया उछाल
भारत अफगानिस्तान से मुख्यत: सूखे मेवे आयात करता है। सालाना अफगानिस्तान से 59.14 करोड़ डॉलर के आयात में 35.8 करोड़ डॉलर के सूखे मेवे आते हैं। वहीं भारत 26.41 करोड़ डॉलर की दवा व अन्य जरूरी सामग्रियां निर्यात करता है। ड्रायफ्रूट्स कारोबारी विपुल वाधवानी ने बताया कि बॉर्डर सील होने के बाद अफगानी मेवे की कीमतों में फिलहाल 15% तक का उछाल हुआ है।कैट ने पाकिस्तान से व्यापार बंद करने का लिया निर्णय
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मप्र अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि भुवनेश्वर में हुई नेशनल गवर्निंग कांउंसिल की बैठक में पाकिस्तान से किसी भी वस्तु का व्यापार करने वाले व्यापारियों से तुरन्त व्यापारिक संबंध तोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों से पाकिस्तान से किसी प्रकार का व्यापारिक संबंध न रखने को कहा।15% तक दाम में उछाल
मेवे- गुड़बंदी बादामपहले-960
अब- 1060 मेवे कागजी बादाम
पहले-1250
अब- 1350 मेवे- मुनक्का
पहले- 800
अब- 880 मेवे- पिस्ता
पहले- 2450
अब- 2650