scriptभारत-पाकिस्तान बॉर्डर बंद…अब कहां से आएगा ‘लाहौरी नमक’ और ड्राई फ्रूट्स ! | India-Pakistan border closed.... Shortage of Lahori salt, almonds, pistachios and raisins, rates increased | Patrika News
ग्वालियर

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर बंद…अब कहां से आएगा ‘लाहौरी नमक’ और ड्राई फ्रूट्स !

MP News: नमक का दाम 3 रुपए प्रति किलो बढ़ चुका है। सिर्फ व्रत में ही नहीं, बल्कि नियमित इस्तेमाल से इसकी मांग बढ़ी है।

ग्वालियरMay 01, 2025 / 12:01 pm

Astha Awasthi

India-Pakistan border

India-Pakistan border

MP News: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से व्यापार बंद होने का असर अब आम लोगों की रसोई तक पहुंचने लगा है। पाकिस्तान से आने वाले लाहौरी (सेंधा) नमक की आपूर्ति पिछले 25 दिनों से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर ठप है। इससे आने वाले दिनों में संकट की आशंका है। अकेले ग्वालियर में 140 टन और मप्र में 16 हजार टन सेंधा नमक की खपत होती है। आपूर्तिकर्ता साहिल के अनुसार, आवक पूरी तरह रुक गई है।
नमक का दाम 3 रुपए प्रति किलो बढ़ चुका है। सिर्फ व्रत में ही नहीं, बल्कि नियमित इस्तेमाल से इसकी मांग बढ़ी है। पाकिस्तानी छुआरों के दाम भी 300 से 350 प्रति किलो हो चुके हैं। अटारी-वाघा सीमा बंद होने से अफगानिस्तान से आने वाले बादाम, पिश्ता और मुनक्का की कीमतों में 12 से 15 प्रतिशत का उछाल आ चुका है। आने वाले दिनों में काबुल से आने वाली हींग की कीमतें भी बढ़ने के आसार हैं।

अफगानी मावे के दाम में आया उछाल

भारत अफगानिस्तान से मुख्यत: सूखे मेवे आयात करता है। सालाना अफगानिस्तान से 59.14 करोड़ डॉलर के आयात में 35.8 करोड़ डॉलर के सूखे मेवे आते हैं। वहीं भारत 26.41 करोड़ डॉलर की दवा व अन्य जरूरी सामग्रियां निर्यात करता है। ड्रायफ्रूट्स कारोबारी विपुल वाधवानी ने बताया कि बॉर्डर सील होने के बाद अफगानी मेवे की कीमतों में फिलहाल 15% तक का उछाल हुआ है।
ये भी पढ़ें: ‘साहिल’ बना निक्की… हिंदू लड़कियों को टारगेट कर बनाता था शारीरिक संबंध

कैट ने पाकिस्तान से व्यापार बंद करने का लिया निर्णय

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मप्र अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि भुवनेश्वर में हुई नेशनल गवर्निंग कांउंसिल की बैठक में पाकिस्तान से किसी भी वस्तु का व्यापार करने वाले व्यापारियों से तुरन्त व्यापारिक संबंध तोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों से पाकिस्तान से किसी प्रकार का व्यापारिक संबंध न रखने को कहा।

15% तक दाम में उछाल

मेवे- गुड़बंदी बादाम
पहले-960
अब- 1060

मेवे कागजी बादाम
पहले-1250
अब- 1350

मेवे- मुनक्का
पहले- 800
अब- 880

मेवे- पिस्ता
पहले- 2450
अब- 2650

Hindi News / Gwalior / भारत-पाकिस्तान बॉर्डर बंद…अब कहां से आएगा ‘लाहौरी नमक’ और ड्राई फ्रूट्स !

ट्रेंडिंग वीडियो