मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक नई पहल करते हुए प्रण लिया है कि वे पूरे एक साल बिना प्रेस किए कपड़े ही पहनेंगे। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए ताकि बिजली की बचत की जा सके। ऊर्जा मंत्री का मानना है कि, एक ड्रेस को प्रेस करने में आधा यूनिट बिजली की खपत होती है। साथ ही, इससे प्रदूषण भी होता है।
यह भी पढ़ें- पानी की टंकी पर चढ़े युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, उतरने के बदले मांग रहा 5 किलो सोना, Video फैसला लोगों को देगा संदेश
मिनिस्टर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पूरे सालभर का जोड़ेंगे तो वह चार वृक्ष के बराबर होगा। इसलिए हमें प्रदूषण को कम करना चाहिए। हम लोगों को जितनी बिजली की जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए। मैं बिना प्रेस किए कपड़े इसलिए पहन रहा हूं कि, इससे बिजली की बचत करने के प्रति लोगों में संदेश दिया जा सके।
यह भी पढ़ें- जातिगत जनगणना को लेकर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, ‘जातिगत के बजाय इन दो वर्गों की जनगणना हो’ ‘…ताकी आगे की पीढ़ी को पीठ पर सिलेंडर न लादने पड़ें’
यही नहीं, मंत्री तोमर ने कहा कि, वो अपनी बेटी की शादी के दिन ही प्रेस किये कपड़े पहनेंगे। ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ी को पीठ पर सिलेंडर न लादने पड़ जाए, इसलिए ये निर्णय लेना पड़ रहा है। बहरहाल, मंत्री प्रद्युम्न तोमर के इस संकल्प से मध्य प्रदेश में कितनी बिजली बचेगी? ये तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल, ऊर्जा मंत्री अपने इस अनोखे फैसले को लेकर एक बार फिर चर्चा में तो आ ही गए हैं।