विधानसभा मे गूंजते रहे पप्पू, टप्पू और चच्चू, सीएम योगी ने बजट सत्र में कैसे-कैसे शब्दों का किया इस्तेमाल, देखें वीडियो
CM Yogi in Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 05 मार्च 2025 को समाप्त हुआ। 16 दिन के इस बजट सत्र में सीएम योगी ने कुल 4 बार ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है। आइए बताते हैं ऐसा उन्होंने कब-कब किया ?
CM Yogi in UP Budget Session 2025-26: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को शुरू हुआ। 16 दिन तक चले इस बजट सत्र का समापन 05 मार्च 2025 (बुधवार) को हुआ। इस दरमियान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 4 चार विधानसभा और विधानपरिषद में ऐसे भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने पप्पू, टप्पू और चच्चू सहित ‘कठमुल्ला’ और ‘कमबख्त’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया।
बजट सत्र के दूसरे ही दिन सीएम योगी ने अमर्यादित भाषा की शुरुआत कर दी थी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के जीत की गारंटी यदि राहुल गांधी हैं तो उत्तर प्रदेश मे भाजपा के जीत की गारंटी अखिलेश यादव हैं। भाई पप्पू और टप्पू में ज्यादा फर्क थोड़े ही है। विस्तार से जानने के लिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को कई बार चच्चू कह कर संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि चच्चू ने ‘पप्पू और टप्पू’ ऐसे ही नाम थोड़े रखा है कुछ सोच-समझकर ही रखा होगा। शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में सीएम योगी के इस बयान की निंदा भी की।
देश के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हो
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले ही दिन सीएम योगी माता प्रसाद पांडेय पर भाषा को लेकर भड़क गए। उन्होंने आवेश में आकर सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाएंगे लेकिन अगर सरकार दूसरों के बच्चों को सुविधाएं देना चाहती है तो वे उन्हें उर्दू पढ़ाएंगे, वे उन्हें मौलवी बनाना चाहते हैं और देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं। विस्तार से जानने के लिए
05 मार्च 2025 (बुधवार) उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन था। सीएम योगी विधानपरिषद में महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के बयान पर हमला करते हुए कहा कि उस कमबख्त को निकालो पार्टी से बाहर और यूपी भेज दो, बाकी उपचार हम करवा देंगे। विस्तार से जानने के लिए
उत्तर प्रदेश विधानसभा का 2025-26 का बजट सत्र गरमा-गर्मी के बीच चला। शुरूआती दिनों में ही सपा विधायकों ने हंगामा किया। सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में जकड़े हुए विधानसभा पहुंचे। बहस के दौरान सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच कई मर्तबा तीखी नोक-झोंक देखने को मिली।
Hindi News / Lucknow / विधानसभा मे गूंजते रहे पप्पू, टप्पू और चच्चू, सीएम योगी ने बजट सत्र में कैसे-कैसे शब्दों का किया इस्तेमाल, देखें वीडियो