ये भी पढें
– बहन का डोली से पहले उठी 2 भाइयों की अर्थी, शादी समारोह के बीच बिलख पड़े घरवाले मौसेरी बहन जब घर आई तब पता चला
गोला का मंदिर में श्याम सिंह की बेटी (15) ने सुसाइड किया है। श्याम पूर्व सैनिक हैं। इन दिनों गुजरात में निजी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। लड़की यहां मां और भाई के साथ रहती है। पुलिस के मुताबिक श्याम की पत्नी की तबीयत खराब है। उनका दिल्ली में इलाज चल रहां है। इसलिए वह बेटे के साथ दिल्ली गई हैं। लड़की घर में अकेली थी। उसने सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह मृतका की मौसेरी बहन घर में आई तब घटना का पता चला। गोला का मंदिर थाना टीआई हरेन्द्र शर्मा का कहना है लड़की के सुसाइड की वजह पता नहीं चली है। सुसाइड नोट की आशंका पर घर की तलाशी भी ली, लेकिन नोट नहीं मिला।
ये भी पढें –
कमरे में थी 17 साल की विवाहिता, आई गंदी बदबू तो हुआ बड़ा खुलासा बीमारी से हताश युवती ने फांसी लगाई
ग्वालियर में ही
बीमारी से हताश होकर एक युवती ने सुसाइड कर लिया। उसने रात के वक्त फांसी लगाई। हादसा सुबह सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरामिल (हजीरा) निवासी बालकिशन की बेटी भाग्यश्री (24) ने फांसी लगाई है। ऐसा पता चला है कि भाग्यश्री करीब डेढ़ दो साल से बीमार थी। काफी इलाज के बाद बीमार में फायदा नहीं हुआ तो उसने फांसी लगाई।