scriptस्कूल के गेट से 11 साल की छात्रा किडनैप, मचा हड़कंप | MP NEWS 11 year old girl kidnapped from school gate | Patrika News
ग्वालियर

स्कूल के गेट से 11 साल की छात्रा किडनैप, मचा हड़कंप

MP NEWS: दिनदहाड़े स्कूल के गेट से नाबालिग छात्रा के किडनैपिंग की घटना सीसीटीवी में कैद, पिता पर ही किडनैप करने का आरोप…।

ग्वालियरApr 26, 2025 / 06:51 pm

Shailendra Sharma

gwalior
MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक स्कूल के गेट के सामने से दिनदहाड़े एक 11 साल की छात्रा का अपहरण हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें स्कूल के गेट से एक बदमाश छात्रा को उठाकर ले जाता दिख रहा है। छात्रा के अपहरण से हड़कंप मचा हुआ है और वहीं इस बीच छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि बेटी को अगवा करने वाला कोई बदमाश नहीं बल्कि उसका ही पिता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्कूल के गेट से छात्रा किडनैप

घटना शहर के महलगांव स्थित प्राइवेट स्कूल की है। जिस छात्रा का अपहरण हुआ है उसकी मां ने विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पति पर बेटी को किडनैप करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसकी शादी 12 साल पहले महल गांव निवासी पवन दुबे से शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं जिनमें से बड़ी वाली 11 साल की है और छोटी वाली 8 साल की। 3 दिन पहले दोनों बेटियां स्कूल गई थीं और स्कूल के गेट से ही बड़ी बेटी को अगवा कर लिया गया। जब उसे बेटी की किडनैपिंग का पता चला तो वो स्कूल पहुंची और सीसीटीवी देखा। मां का आरोप है कि बेटी का अपहरण उसके पति यानी बच्ची के पिता ने किया है।
यह भी पढ़ें

घर में बिना कपड़ों के मिली नवविवाहिता की बॉडी, कमरे में छिपा था जेठ…


पति से चल रहा है विवाद

बच्ची की मां ने बताया कि उसका पति पवन से विवाद चल रहा है और वो 6 महीने से अपने मायके में दोनों बेटियों के साथ रह रही है। पति उस पर शक करता था और अक्सर मारपीट करता था इस कारण वो पति से अलग रह रही है लेकिन पति उस पर साथ में रहने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। बेटी को भी पति पवन ने ही अगवा किया है। महिला ने शक जताया है कि पति बेटी के साथ कोई दुर्घटना कर सकता है इसलिए जल्द बेटी को तलाशा जाए। पुलिस के मुताबिक पवन घर से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है उसकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Gwalior / स्कूल के गेट से 11 साल की छात्रा किडनैप, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो