script‘लुटेरी दुल्हन’ के बाद अब सामने ‘लुटेरे मेहमान’, शादी में खाना खाकर लूट ले गए कैश भरा पर्स | mp news After 'robber bride', now 'robber guests' they robbed purse full of cash after eating food at wedding | Patrika News
ग्वालियर

‘लुटेरी दुल्हन’ के बाद अब सामने ‘लुटेरे मेहमान’, शादी में खाना खाकर लूट ले गए कैश भरा पर्स

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेटे की शादी के दौरान मां का पर्स गायब हो गया। जिसमें करीब 1 लाख रुपए रखे हुए थे।

ग्वालियरApr 25, 2025 / 04:58 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लुटेरी दुल्हन के बाद अब लुटेरे मेहमान से जुड़ा मामला सामने आया है। शादी में मेहमान बनकर आए चोरों ने दुल्हन की मां का पर्स ही चुरा ले गए। पर्स में 1 लाख रुपए कैश थे।
पूरा मामला डीडी नगर (महाराजपुरा) निवासी नारायण प्रसाद बरूआ की बेटी पूर्णिमा की शादी में चोरी हो गई। पूर्णिमा की शादी 21 अप्रेल को गुलमोहर गार्डन से थी। बेटी की शादी कार्यक्रम में पैसों की जरूरत को देखते हुए साधना शर्मा घर से करीब एक लाख रुपए अपने साथ लेकर मैरिज गार्डन में आई थीं। इसके अलावा शादी में आए मेहमान व्यवहार दे रहे थे वह भी साधना शर्मा के पास था। पूरा कैश साधना शर्मा के पर्स में थी।

फोटो खिंचवाने गई…इतने गायब हुआ पर्स


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात 12.15 बजे करीब वरमाला के बाद मेहमानों के साथ फोटो सेशन चल रहा था। कुछ मेहमानों का बेटी और दामाद के साथ फोटो खिंचवाने के लिए साधना उन्हें स्टेज पर ले गईं। इस दौरान उन्होंने पर्स को स्टेज के पास कुर्सी पर रख दिया। जब वापस लौटीं तो पर्स गायब था। इसके बाद उन्हें पता चल गया कि चोर पर्स चुरा ले गए हैं। घाराती और बारातियों ने पुलिस को बुलाया चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाला गया। जिसमें एक कुर्ता पायजामा पहने बच्चा पर्स लेकर बाहर की ओर जाता दिखा है। अब पुलिस फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले संदेही बच्चे की तलाश कर रही है।

Hindi News / Gwalior / ‘लुटेरी दुल्हन’ के बाद अब सामने ‘लुटेरे मेहमान’, शादी में खाना खाकर लूट ले गए कैश भरा पर्स

ट्रेंडिंग वीडियो