फोटो खिंचवाने गई…इतने गायब हुआ पर्स
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात 12.15 बजे करीब वरमाला के बाद मेहमानों के साथ फोटो सेशन चल रहा था। कुछ मेहमानों का बेटी और दामाद के साथ फोटो खिंचवाने के लिए साधना उन्हें स्टेज पर ले गईं। इस दौरान उन्होंने पर्स को स्टेज के पास कुर्सी पर रख दिया। जब वापस लौटीं तो पर्स गायब था। इसके बाद उन्हें पता चल गया कि चोर पर्स चुरा ले गए हैं। घाराती और बारातियों ने पुलिस को बुलाया चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाला गया। जिसमें एक कुर्ता पायजामा पहने बच्चा पर्स लेकर बाहर की ओर जाता दिखा है। अब पुलिस फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले संदेही बच्चे की तलाश कर रही है।