scriptएमपी के दो जिलों में बनेंगे बायपास, स्वीकृत हुई 4303 करोड़ की राशि | mp news Bypass will be built in two districts Rs 4303 crore approved | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के दो जिलों में बनेंगे बायपास, स्वीकृत हुई 4303 करोड़ की राशि

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर और सागर में बायपास का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत 4303 करोड़ रूपए होगी।

ग्वालियरApr 08, 2025 / 04:45 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जिसमें केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों के लिए 4303 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए गए हैं। जिसमें ग्वालियर और सागर में बायपास का निर्माण किया जाएगा।

ग्वालियर-सागर बायपास के लिए 4303 करोड़ मंजूर


कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों के लिए 4303 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। जिसमें 1426 करोड़ रुपए की लागत से 28.5 किलोमीटर लंबा ग्वालियर पश्चिमी बायपास और 688 करोड़ रुपए की लागत से सागर बायपास बनाया जाएगा।

ग्वालियर से कई ब्लॉक और मुख्यालय जुड़ेंगे


ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में तैयार होने वाला एक्सेस कंट्रोल्ड-4-लेन बायपास के लिए 1426 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी गई है। जो कि मुरैना-ग्वालियर मार्ग स्थित पर ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-46, राष्ट्रीय-44 और आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को भी यह सीधा कनेक्ट कर देगा। जिससे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आर्थिक विकास तेजी से होगा।

सागर में ट्रैफिक होगा कंट्रोल


सागर में नेशनल हाईवे 146 पर लहदरा गांव से नेशनल हाईवे- 44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव तक ग्रीनफील्ड- 4 लेन सागर पश्चिमी बायपास बनाया जाएगा। जो कि करीब 20 किलोमीटर लंबा होगा। नेशनल हाईवे-146 शहर के बीच से निकलता है। जिससे कारण जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। 4 लेन बाइपास बनने से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही समय की भी बचत होगी।

Hindi News / Gwalior / एमपी के दो जिलों में बनेंगे बायपास, स्वीकृत हुई 4303 करोड़ की राशि

ट्रेंडिंग वीडियो