scriptरेड सिग्नल होते ही तेजी से लगाए ब्रेक तो कार में लगी आग, देखें वीडियो | mp news car caught fire at traffic signal in middle of road | Patrika News
ग्वालियर

रेड सिग्नल होते ही तेजी से लगाए ब्रेक तो कार में लगी आग, देखें वीडियो

mp news: बीच रोड पर कार में आग लगने से मचा हड़कंप, फायर बिग्रेड के पहुंचने तक कार जलकर खाक हुई…

ग्वालियरDec 12, 2024 / 08:19 pm

Shailendra Sharma

car fire
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक चमचमाती कार कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। घटना शहर के कटोरा ताल के पास की है जहां सिग्नल पर चलती कार में आग लग गई और जब तक फायर बिग्रेड पहुंचती आग पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बीच रोड पर कार में आग लगते ही हड़कंप मच गया। लोगों ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। तेज रफ्तार में अचानक तेज ब्रेक लगाने के कारण कार में आग लगने की बात सामने आई है।
देखें वीडियो-

घटना कटोरा ताल के पास के ट्रैफिक सिग्नल की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार में कार आ रही थी और रेड सिग्नल होने में कुछ ही सेकेंड बचे थे। इस कारण ड्राइवर ने कार की रफ्तार और बढ़ाई लेकिन तभी रेड सिग्नल हो गया जिसके कारण ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाए। तेजी से ब्रेक लगाए जाने के कारण चिंगारी उठी और टायर में आग लग गई। कार के टायर में आग लगते ही कार सवार नीचे उतर गया और फिर आग ने कुछ ही देर में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें

टीआई को जान से मारने की धमकी देने वाले सस्पेंड आरक्षक ने बनाया वीडियो, बच्चों से कहा-मारूंगा और मरूंगा…



बीच रोड पर ट्रैफिक सिग्नल पर कार में आग लगने की खबर मौके पर मौजूद लोगों ने फायर बिग्रेड को दी और खुद भी आग बुझाने की कोशिश की। करीब 15 मिनट बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। राहत की बात ये है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार किसकी थी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Gwalior / रेड सिग्नल होते ही तेजी से लगाए ब्रेक तो कार में लगी आग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो