scriptमसाज करने से मना किया तो स्पा सेंटर में युवती को पीटा | MP NEWS girl was beaten up in a spa centre when she refused to give a massage | Patrika News
ग्वालियर

मसाज करने से मना किया तो स्पा सेंटर में युवती को पीटा

MP NEWS: स्पा सेंटर के बंद होने के समय पर पहुंचा था युवक, युवती ने मना किया तो जूतों से कर दी पिटाई..।

ग्वालियरFeb 24, 2025 / 10:34 pm

Shailendra Sharma

GWALIOR NEWS
MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बदमाश युवक ने स्पा सेंटर में घुसकर वहां काम करने वाली युवती के साथ मारपीट की है। युवक मसाज कराने के लिए पहुंचा था लेकिन जब युवती ने स्पा सेंटर बंद होने की बात कही तो वो भड़क गया और मारपीट करने लगा। पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है । पीड़ित युवती की शिकायत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
घटना रविवार रात करीब सवा 8 बजे की है। फैमिली स्पा सेंटर में एक युवक मसाज करने पहुंचा थी। बदमाश की पहचान बल्लू उर्फ बलराम घुरैया के तौर पर हुई है। बलराम ने मसाज करने के लिए कहा तो स्पा सेंटर के स्टाफ ने टाइम ओवर होने की बात कही। इसे सुनकर वो भड़क गया और जूता उतारकर युवती को पीटना शुरु कर दिया। स्पा सेंटर का दूसरा स्टाफ बीच बचाव करने आया तो उनके साथ भी मारपीट की।

यह भी पढ़ें

एमपी में जयमाला के बाद बदला दुल्हन का मूड, शादी से किया इंकार…



बदमाश ने करीब 15 मिनट तक स्पा सेंटर में मारपीट की। स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची आरोपी भाग चुका था। स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी में मारपीट की पूरी घटना कैद हुई है। पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीप पाराशर ने बताया मामले की शिकायत आई है। सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Gwalior / मसाज करने से मना किया तो स्पा सेंटर में युवती को पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो