जेब से मिली पर्ची
मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है। जिसमें उसमें अपना और अपने पिता का नाम लिखा था। साथ ही घर के पते का जिक्र भी था। दूसरी जेब से आधार कार्ड मिला। रेलवे ट्रैक के पास में ही उसका बैग भी पड़ा हुआ था। जिसमें किसी निजी चैनल की माइक आईडी है।
लूडो खेलने के बाद कवरेज के लिए निकला था
जानकारी के मुताबिक, वह सुसाइड करने से पहले अपने साथियों के साथ फूल बाग चौराहे लूडो खेल रहा था। वह पत्रकारिता में कदम रखने से पहले कोचिंग और कॉलेज के छात्रों को पढ़ाता था। पुलिस को जांच में उसकी जेब से एक पर्ची और आधार कार्ड मिला है।