रोड पर दर्द से तड़प रहा था शख्स
ग्वालियर के पड़ाव इलाके में मंगलवार की दोपहर पेट्रोल पंप के पास लोगों की भीड़ लगी हुई थी। तभी थाटीपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध वहां से गुजर रहे थे। भीड़ देखकर उन्होंने गाड़ी रोकी और पास जाकर देखा तो एक शख्स रोड पर दर्द से तड़प रहा था। एसआई राजकुमार शख्स को देखते ही समझ गए कि उसे हार्ट अटैक आया है और उन्होंने तुरंत बिना देर किए सीपीआर देना शुरू किया और सीपीआर देने के बाद एंबुलेंस के जरिए पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।
डांस क्लास में शुरू हुई लव स्टोरी, शादी करते ही मचा बवाल..
वायरल हुआ वीडियो
जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक आया उसका नाम घनश्याम पता चला है जो कि बहोड़ापुर का रहने वाला है और किसी काम से स्कूटी से आया हुआ था। सड़क से गुजरते वक्त उसे हार्ट अटैक आ गया और दर्द से कराहते हुए घनश्याम रोड पर गिर पड़ा। एसआई राजकुमार बौद्ध जब घनश्याम को सीपीआर दे रहे थे तब मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इन्हीं लोगों में से किसी ने पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एसआई राजकुमार बौद्ध की तारीफ कर रहे हैं।