scriptरोड पर दर्द से तड़प रहे आदमी की सब इंस्पेक्टर ने बचाई जान, देखें वीडियो | mp news sub inspector saved life of a man by giving CPR | Patrika News
ग्वालियर

रोड पर दर्द से तड़प रहे आदमी की सब इंस्पेक्टर ने बचाई जान, देखें वीडियो

mp news: हार्ट अटैक आने पर रोड पर दर्द से तड़प रहा था शख्स, सब इंस्पेक्टर ने तुरंत सीपीआर देकर बचाई जान…।

ग्वालियरApr 01, 2025 / 09:20 pm

Shailendra Sharma

gwalior cpr
mp news: देशभक्ति जनसेवा मध्यप्रदेश पुलिस के इस स्लोगन को एक बार फिर पुलिस ने सच साबित किया है। मामला ग्वालियर का है जहां रोड पर दर्द से तड़प रहे एक आदमी को वहां से गुजर रहे सब इंस्पेक्टर ने नई जिंदगी दी। सब इंस्पेक्टर ने आदमी को सीपीआर दिया और फिर तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां अब उसका इलाज चल रहा है। रोड पर सीपीआर दे रहे सब इंस्पेक्टर का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

रोड पर दर्द से तड़प रहा था शख्स


ग्वालियर के पड़ाव इलाके में मंगलवार की दोपहर पेट्रोल पंप के पास लोगों की भीड़ लगी हुई थी। तभी थाटीपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजकुमार बौद्ध वहां से गुजर रहे थे। भीड़ देखकर उन्होंने गाड़ी रोकी और पास जाकर देखा तो एक शख्स रोड पर दर्द से तड़प रहा था। एसआई राजकुमार शख्स को देखते ही समझ गए कि उसे हार्ट अटैक आया है और उन्होंने तुरंत बिना देर किए सीपीआर देना शुरू किया और सीपीआर देने के बाद एंबुलेंस के जरिए पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें

डांस क्लास में शुरू हुई लव स्टोरी, शादी करते ही मचा बवाल..



वायरल हुआ वीडियो


जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक आया उसका नाम घनश्याम पता चला है जो कि बहोड़ापुर का रहने वाला है और किसी काम से स्कूटी से आया हुआ था। सड़क से गुजरते वक्त उसे हार्ट अटैक आ गया और दर्द से कराहते हुए घनश्याम रोड पर गिर पड़ा। एसआई राजकुमार बौद्ध जब घनश्याम को सीपीआर दे रहे थे तब मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इन्हीं लोगों में से किसी ने पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एसआई राजकुमार बौद्ध की तारीफ कर रहे हैं।

Hindi News / Gwalior / रोड पर दर्द से तड़प रहे आदमी की सब इंस्पेक्टर ने बचाई जान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो