scriptएमपी में RPF की परीक्षा में 10-10 हजार में नकल का ठेका.. | MP NEWS Two cheaters and admin caught in RPF exam contract given for Rs.10,000 each | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में RPF की परीक्षा में 10-10 हजार में नकल का ठेका..

MP NEWS: नकल करते दो परीक्षार्थी पकड़ाए, नकल दे रहा नेटवर्क एडमिन भी गिरफ्तार…।

ग्वालियरMar 07, 2025 / 06:36 pm

Shailendra Sharma

RPF
MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF ) की परीक्षा में ठेके पर नकल का खेल पकड़ा गया है। सिपाही की परीक्षा देने आए दो परीक्षार्थी नकल करते और परीक्षा का नेटवर्क एडमिन उन्हें चिट थमाता हुआ मिला है। तीनों को गिरफ्तार किया है। रंगे हाथ पकड़े नकलची बता रहे हैं सेंटर पर नकल मुहैया कराने के एवज में एडमिन ने उनसे 10-10 हजार रुपए लिए थे। पुलिस की नजर में यह खेल अकेले एडमिन के बूते का नहीं है और भी कुछ लोग इसमें शामिल होंगे। उसका खुलासा तीनों से तसल्ली से पूछताछ में होगा। इसलिए तीनों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया है।

RPF की परीक्षा में नकल

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज आरपीएफ सिपाही की भर्ती परीक्षा करा रहा है। परीक्षा कराने का जिम्मा टीसीएस को दिया है। परीक्षाएं 2 मार्च से 18 मार्च तक होना है। ग्वालियर में चितौरा रोड पर आईडीजेड कॉलेज भी परीक्षा केंद्र है। इसमें तीन पालियों में परीक्षाएं हो रही हैं। 6 मार्च को तीन पालियों में कुल 3450 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना थी। लेकिन 1281 ने ही परीक्षा दी। आर के वर्मा सहायक वाणिज्य प्रबंधक रेलवे ने पुलिस को बताया 6 मार्च को टीम के साथ परीक्षा ड्यूटी में थे। दोपहर 2.30 बजे दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हुई थी। उस दौरान पर्यवेक्षक महेशचंद्र श्रीवास्तव को नक होने के बारे में सूचना मिली।

यह भी पढ़ें

इंडिया-न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा फाइनल ! इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी


दो नकलची पकड़ाए

इनपुट मिला था कि 3 नंबर परीक्षा कक्ष में टेबिल नंबर सी-168 पर विष्णु पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला दयाराम(आगरा) और कमरा नंबर 4 में टेबिल सी-068 पर परीक्षार्थी आकाश पुत्र शिवकुमार कटारा निवासी सैंया (आगरा) के पास नकल है। इनपुट पर फ्लाइंग स्कावॉड को बुलाकर इन दोनों को पकड़ा। तलाशी में विष्णु सिंह से तीन और आकाश से दो चिट मिलीं। दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि नेटवर्क एडमिन नरेन्द्र राठौर ने उनसे 10-10 हजार रूपए में नकल कराने का ठेका लिया था।

यह भी पढ़ें

एमपी में लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें काम


एडमिन ने 10-10 में लिया था ठेका


नरेन्द्र राठौर इसी परीक्षा केंद्र पर नेटवर्क एडमिन है। उसका काम ऑनलाइन परीक्षा में साफ्टवेयर और हार्डवेयर की देखभाल का है। उसने परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही परीक्षा कक्ष में आकर दोनों को चिट थमाई थीं। नकलचियों की बातों की तस्दीक के लिए परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो नरेन्द्र परीक्षा कक्ष में जाकर नकल देता हुआ दिखा।

Hindi News / Gwalior / एमपी में RPF की परीक्षा में 10-10 हजार में नकल का ठेका..

ट्रेंडिंग वीडियो