scriptएमपी के इस शहर में 10 साल में सबसे ज्यादा बढ़े प्रॉपर्टी रेट, 1 अप्रैल से लागू होगी नई गाइडलाइन | mp-property-rate-hike-on-these-locations-more-than-10-years-collector-new-guideline | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के इस शहर में 10 साल में सबसे ज्यादा बढ़े प्रॉपर्टी रेट, 1 अप्रैल से लागू होगी नई गाइडलाइन

MP Property Rate: जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 की गाइडलाइन पास, शहर में 1101 जगह और गांव में 471 पर बढ़ेंगे दाम, एक अप्रैल से नई दरें हो सकती हैं लागू…

ग्वालियरMar 20, 2025 / 08:57 am

Sanjana Kumar

Property Rate

Property Rate

MP Property Rate: जिला मूल्यांकन समिति ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की नई कलेक्टर गाइडलाइन (Collector New Guideline) का प्रस्ताव पास कर दिया। शहर में 1490 में से 1101 जगहों पर दाम बढ़ेंगे, जबकि गांव में 701 में से 471 पर दर वृद्धि होगी। 2014 के बाद से सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इस बढ़ोतरी की वजह से नए वित्त वर्ष में जमीनों के दाम आसमान पर पहुंच जाएंगे। विभाग की 300 से 350 करोड़ की आय बढ़ेगी। जो लोग खुद के घर का सपना देख रहे हैं, उन्हें स्टांप ड्यूटी व पंजीयन फीस भरने में मोटी रकम खर्च करना पड़ेगी। 25 जगह तो ऐसी हैं, जहां गाइडलाइन 100 से 200 फीसदी तक बढ़ाई गई है।
4 जगहों पर 200 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी की है। गाइडलाइन पर लोगों ने जो दावे आपत्तियां दी थी, उनका निराकरण भी कर दिया। शहर क्षेत्र में औसत 23.9 फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित की है, जबकि गांव में 20.8 फीसदी की बढ़ोतरी प्रस्तावित की है। इस प्रस्ताव को केंद्रीय मूल्यांकन समिति को भेजा जाएगा। 1 अप्रेल ने नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी।

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में वरिष्ठ जिला पंजीयक ने दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा गया। करीब डेढ़ घंटा चली बैठक में गाइडलाइन के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बाजार भाव को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन तय की गई है।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उन जगहों पर भी चिह्नित करें, जहां पर सरकारी प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। वहां पर गाइडलाइन ज्यादा तो नहीं बढ़ा जा रही है, उसको भी सुनिश्चित किया जाए। गाइडलाइन पर 26 आपत्तियां आइ थी, जिनका निराकरण किया गया। कुछ अमान्य कर दी, कुछ आंशिक रूप से स्वीकार किया गया।

1 लाख स्क्वायर मीटर से घटाकर 70 हजार की

  • नियोटेरिक हाउसिंग इंडिया ने वार्ड 60 की लोकेशन पर आपत्ति की। 2024-25 में गाइडलाइन 30 हजार स्क्वायर मीटर थी, अब इसे 1 लाख स्क्वायर मीटर किया गया। 333 फीसदी की बढ़ोतरी उचित नहीं। इस आपत्ति को स्वीकार करते हुए 70 हजार स्क्वायर मीटर गाइडलाइन की गई है।
  • राजेश शर्मा ने वार्ड क्रमांक 1 में तिघरा रोड लोकेशन की गाइडलाइन नहीं दी गई है। वार्ड 59 में बाराघाटा रोड के अंदर की लोकेशन नहीं है। इसके लिए बरा रोड लोकेशन बनाई गई।
  • ग्राम गंगापुर में गाइडलाइन 3000 स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 10 हजार स्क्वायर मीटर की गई है। विभाग ने मत दिया कि 293 में से 150 दस्तावेज उच्च दर पर हुए हैं। यहां पर व्यवसायिक गतिविधि भी बढ़ी है। इस आपत्ति को अमान्य किया।
  • वार्ड क्रमांक 60 के डोंगरपुर में गाइडलाइन दर 25 हजार व 40 हजार स्क्वायर मीटर किया जाना उचित बताया। तीनों लोगों की आपत्तियां अमान्य की।
  • कुलैथ में 75 हजार स्क्वायर मीटर गाइडलाइन तय की गई है। यहां पर 90 में से 35 दस्तावेज उच्च कीमत पर हुए है। तीन लोगों की आपूत्ति अमान्य की।
  • शंकरपुर में 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार गाइडलाइन की गई है।
  • बरोआ नूराबाद रोड पर आवासीय10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार स्क्वायर मीटर की गई है।

अर्बन क्षेत्र में इस तरह से बढ़ाई गई गाइड लाइन


क्षेत्र1-10 फीसदी 11-20 फी. 21-30 फी. 31-40 फी. 41-50 फी 50-100 फी 100-200 फी 200फी
ग्वालियर-1 8 20 54 60 120 123 14 4
ग्वालियर-2 12 46 62 67 66 82 11 0
डबरा 23 104 109 29 12 12 00 00
भितरवार 36 11 1 00 00 00 00 00
योग 79 181 226 156 198 207 25 4
(शहर की क्षेत्र की लोकेशन जिसमें बढोतरी की गई है। 389 लोकेशन पर बढ़ोतरी नहीं की गई है।)

शहरी क्षेत्र की संपत्ति में बढ़ोतरी


क्षेत्र – बढ़ोतरी

ग्वालियर वृत्त-1 35.5 फीसदी
ग्वालियर वृत्त-2 34.13
डबरा – 23.48 फीसदी
भितरवार 2.62 फीसदी
(चारों वृत्त में 23.9 फीसदी बढ़ोतरी आ रही है।)

ग्रामीण क्षेत्र में दर वृद्धि


क्षेत्र – बढ़ोतरी

ग्वालियर वृत-1 23.06 फीसदी
ग्वालियर वृत्त-2 38.12 फीसदी
डबरा – 8.6 फीसदी
भितरवार -13.8 फीसदी
(औसतन बढ़ोतरी 20.8 फीसदी)

Hindi News / Gwalior / एमपी के इस शहर में 10 साल में सबसे ज्यादा बढ़े प्रॉपर्टी रेट, 1 अप्रैल से लागू होगी नई गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो