जिस पर बीत रही, उसी की जुबानी
पिछोर से मामा के यहां रहकर पढ़ाई करने तीन साल पहले ग्वालियर आई थी। महलगांव क्षेत्र में मामा के घर रहने लगी। एक दिन वह घर में अकेली थी, तभी पास में रहने वाला सोहिल खान आ गया। सोहिल ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। बदनामी के डर से चुप रही। सालभर पहले वह पिछोर लौट गई। वहां घरवालों ने सगाई कर दी। इस बीच मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया।मामला दर्ज कर की जांच शुरू
युवती से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।–प्रदीप पाराशर, टीआई, विश्वविद्यालय थाना