scriptघर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, वीडियो बनाया, मनचला नहीं होने दे रहा शादी, हैरान कर देगा मामला | scoundrel Entered in house molested girl made video Shocking Case Gwalior FIR | Patrika News
ग्वालियर

घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, वीडियो बनाया, मनचला नहीं होने दे रहा शादी, हैरान कर देगा मामला

मामा के घर रहने आई युवती का जीना किया दूभर, बेखौफ मनचले ने घर में घुसकर की छेड़छाड़, वीडियो बनाया, अब दिखाकर तुड़वा रहा सगाई, नहीं होने दे रहा शादी, परेशान युवती ने पुलिस से की शिकायत

ग्वालियरFeb 09, 2025 / 11:13 am

Sanjana Kumar

MP Crime News Gwalior news

MP Crime News Gwalior news crime Against Women FIR

मामा के घर रहने आई युवती का मनचले ने जीना दूभर कर दिया। पहले तो घर में घुसकर छेड़छाड़ की, फिर धमकाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। अब इन फोटो और वीडियो के जरिए उसकी शादी नहीं होने दे रहा। हिमाकत तो देखिए कि उसने युवती की सगाई हो जाने पर फोटो और वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिए। रिश्ता टूट गया। तीन साल में उसने अब दूसरी बार युवती की सगाई तुड़वा दी। आखिर में परेशान होकर युवती पुलिस की मदद मांगने पहुंची। विश्वविद्यालय थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

जिस पर बीत रही, उसी की जुबानी

पिछोर से मामा के यहां रहकर पढ़ाई करने तीन साल पहले ग्वालियर आई थी। महलगांव क्षेत्र में मामा के घर रहने लगी। एक दिन वह घर में अकेली थी, तभी पास में रहने वाला सोहिल खान आ गया। सोहिल ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। बदनामी के डर से चुप रही। सालभर पहले वह पिछोर लौट गई। वहां घरवालों ने सगाई कर दी। इस बीच मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया।
सोहिल ने उसे अश्लील फोटो और वीडियो भेज दिए थे। इस बात का पता जब युवती और उसके परिजन को चला तो वे सोहिल के घर पहुंचे। सोहिल की शिकायत की तो उसके घरवालों ने वादा किया कि अब वह कभी युवती को परेशान नहीं करेगा। मोबाइल से फोटो-वीडियो भी डिलीट कर दिए हैं। उनका भरोसा कर सभी आ गए। अब दोबारा रिश्ता तय हुआ तो सोहिल ने फिर फोटो वीडियो वायरल कर शादी नहीं होने दी।
-(युवती ने जैसा पुलिस को बताया)

मामला दर्ज कर की जांच शुरू

युवती से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्रदीप पाराशर, टीआई, विश्वविद्यालय थाना

Hindi News / Gwalior / घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, वीडियो बनाया, मनचला नहीं होने दे रहा शादी, हैरान कर देगा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो