scriptपराली की आग ने मचाई तबाही, 10 लोग बुरी तरह झुलसे, 12 घरों के साथ 6 वाहन जलकर राख | stubble fire havoc in chinaor 10 people 12 houses and 6 vehicles burnt | Patrika News
ग्वालियर

पराली की आग ने मचाई तबाही, 10 लोग बुरी तरह झुलसे, 12 घरों के साथ 6 वाहन जलकर राख

Stubble Fire Havoc in Chinaor : किसानों द्वारा जलाई गई नरवाई की आग अचानक भड़कने से 10 ग्रामीण झुलस गए। जबकि, 12 घरों के साथ-साथ 6 वाहन भी आग की चपेट में आकर खाक हो गए।

ग्वालियरApr 27, 2025 / 10:46 am

Faiz

Stubble Fire Havoc in Chinaor
Stubble Fire Havoc in Chinaor : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाली चीनोर तहसील के ररुआ गांव में शनिवार देर शाम नरवाई की आग ने ररुआ गांव में तबाही मचा दी। आग ने करीब 12 घरों को चपेट में ले लिया। जबकि 6 वाहन भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह से नष्ट हो गए। इस आग जनी में 10 लोग झुलस भी गए हैं, जिनमें से 4 को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। चारों घायलों में से एक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि तीन को जेएएच में भर्ती किया गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि, आग का भीषण रूप धारण करने के पीछे फायर बिग्रेड की उदासीनता है। ग्रामीणों ने कहा कि, आग की गंभीरता बताते हुए जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने का निवेदन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम करीब 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वहां काफी नुकसान हो चुका था।

देखते ही देखते आग ने रोद्र रूप धारण किया

शनिवार शाम भौरी मजा में खेतों में किसान नरवाई जला रहे थे, तभी अचानक से तेज हवा चलने लगी, जिसके चलते आग ररुआ गांव की बस्ती तक जा पहुंची। आग की ऊंची-ऊंची लपटों से पूरा गांव दहशत में आ गया। आग की चपेट में आने से भूसे से भरी चार लोडिंग वाहन समेत दो अन्य खाली वाहन जलकर खाक हो गए। किसानों के करीब 50 भूस के कूप भी जल गए।
यह भी पढ़ें- Weather Update : एमपी के 9 जिलों में लू तो 27 में बारिश का अलर्ट, जानें अपने क्षेत्र के मौसम का हाल

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम

इधर, घटना की सूचना दिये जाने के बाद भितरवार से एसडीओपी जितेन्द्र नगाइच, चीनोर तहसीलदार मनीष जैन के अलावा भितरवार, चीनोर, बेलगढ़ा और करहिया का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरु की। साथ ही, घायलों को उपचार के लिए चीनोर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

इन्हें किया गया ग्वालियर रेफर

आग की चपेट में आने से 10 स्थानीय ग्रामीण झुलस गए। इनमें से चार गंभीर रूप से झुलसे हैं। हादसे में 25 वर्षीय पदम कुशवाह, 50 वर्षीय मदन परिहार, 65 वर्षीय मातादीन बघेल और एक अन्य ग्रामीण को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- एमपी की धरती में निकला अथाह सोने का भंडार, खदानों में उतारी गईं मशीनें, मालामाल होगा राज्य

इन ग्रामीणों के मकान जले

ररुआ गांव राजेन्द्र बघेल, मुरारी बघेल, रामकिशन बघेल, मातादीन, गोपाल, वीरु, जगदीश बघेल, गोदन चौहान आदि के घर जल गए हैं। ररुआ गांव के अलावा, किशनपुर, चक नागोर व भौरी गांव में भी आग लगी है। जिनके घर जल गए हैं उनके घर में कुछ नहीं बचा है। उनके रहने व खाने की व्यवस्था का प्रशासन ने चीनोर कॉलेज में की है।

ग्रामीणों ने इस तरह आग रोकने का प्रयास किया

खेत में लगी आग को रोकने के लिए किसानों ने ट्रैक्टर से जुताई की, लेकिन आग बढ़ती चली गई। ग्वालियर से दो फायरब्रिगेड और बीएसएफ एक बड़ा पानी का टैंकर पहुंचा। इसके अलावा आंतरी, बिलौआ सहित करीब 6 दमकलों ने आग पर काबू पाया, तब तक ग्रामीणों की गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जल चुका था। रात होने के कारण प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं कर सका। फिलहाल, रविवार सुबह से प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया ‘शिव अवतार’, बयान को कांग्रेस ने बताया ‘शिव अपमान’, भाजपा भी कूदी

कलेक्टर व अधिकारी पहुंचे गांव, खाद्य सामग्री बंटवाएंगे

घटना के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे। उन्होंने घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, प्रभावितों को रविवार सुबह तक 50-50 किलो अनाज और खाद्य सामग्री वितरित कराने के साथ ही घटना के नुकसान का आकलन कर जल्द राहत उपलब्ध कराई जाएगी।

जाने ताजा अपडेट

मामले को लेकर चीनोर तहसीलदार मनीष जैन का कहना है कि, अभी नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया है। जिनके घर जल गए हैं, उन लोगों के ठहरने और खाने की व्यवस्था चीनोर में स्थित कॉलेज में किया गया है। ज्यादा झुलसने वाले 4 घायलों का ग्वालियर में इलाज चल रहा है।

Hindi News / Gwalior / पराली की आग ने मचाई तबाही, 10 लोग बुरी तरह झुलसे, 12 घरों के साथ 6 वाहन जलकर राख

ट्रेंडिंग वीडियो