scriptअब ट्रेनों में सीट मिलना और भी मुश्किल, नए नियम ने बढ़ाई टेंशन! | train ticket waiting rule railway 25 percent limit travel trouble | Patrika News
ग्वालियर

अब ट्रेनों में सीट मिलना और भी मुश्किल, नए नियम ने बढ़ाई टेंशन!

train ticket: रेलवे ने वेटिंग टिकट पर नया नियम (waiting rule) लागू किया है। इस नए नियम के आने के बाद अचानक यात्रा करने वालों के लिए बढ़ी परेशानी बढ़ेगी जिसके लिए फिर तत्काल ही एक मात्र सहारा रह जाएगा।

ग्वालियरJul 02, 2025 / 09:25 am

Akash Dewani

New train ticket waiting rule by railway

New train ticket waiting rule by railway
(patrika.com- फोटो सोर्स)

train ticket: ट्रेनों में सीट मिलना अब आसान नहीं रहा। रेलवे ‌द्वारा वेटिंग टिकट की नई व्यवस्था लागू (waiting rule) किए जाने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब ट्रेनों में केवल 25 फीसदी सीटों पर ही वेटिंग टिकट जारी किए जा रहे हैं। जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
कई ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बनी हुई है। यानी अब इनमें वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा। वेटिंग टिकट की सीमित संख्या तय कर देने से एक ओर जहां वेटिंग कन्फर्म होने की संभावना बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर अचानक यात्रा करने वालों के लिए यह व्यवस्था भारी पड़ रही है।

जनरल टिकट की बढ़ेगी बिक्री

रेलवे के इस नियम के बाद अब ट्रेनों के जनरल कोच की बिक्री ज्यादा बढ़ जाएगी। जब यात्रियों को एसी और स्लीपर में टिकट नहीं मिलेगा, तो यात्री जनरल का टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ेगा। इस पूरी व्यवस्था से स्लीपर कोच में बैठने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। क्योंकि अधिकांश ट्रेनों के स्लीपर कोच में कई घंटों तक टीटीई टिकट चेक करने ही नहीं आता है। ऐसे में स्लीपर में भीड़ बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

एमपी में बनेंगे 1600 से ज्यादा पुल-पुलिया, खर्च होंगे 4 हजार 572 करोड़ रुपए


तत्काल पर रहेगा फोकस

25 फीसदी का नियम लागू होते ही अब यात्रा करने वाले यात्रियों की नजर सिर्फ तत्काल के टिकट पर ही रहेगी। इसके लिए तत्काल टिकट बनाने वाले दलालों की भीड़ बढ़ सकती है। यह दलाल सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटरों पर अपना नंबर लेकर लग जाते हैं।

करंट टिकट से उम्मीद बढ़ी

ट्रेनों में वेटिंग कम होने से अब करंट टिकट से उम्मीदें बढ़ी है। यह करंट टिकट यात्रियों को ट्रेन के चलते समय यात्रियों को मिलता है। इसके लिए यात्रियों को आखिरी समय तक टिकट के लिए नजर रखनी होगी। कुल मिलाकर अब ट्रेनों में सीट मिलने के लिए संघर्ष ही करना होगा।

इन ट्रेनों में नो रूम

नई व्यवस्था के चलते ग्वालियर से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है। जिसमें दक्षिण, जीटी, गोवा, मंगला, केरला, तमिलनाडु, झेलम, केरला व पातालकोट शामिल। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि अभी हाल ही में आरक्षित कोचों में 25 प्रतिशत वेटिंग टिकट ही जारी किए जा रहे हैं ताकि आरक्षित श्रेणी के लोग आराम से यात्रा कर सकें। इस व्यवस्था से लंबी वेटिंग से बचने के साथ ही कंफर्म टिकट की उम्मीद भी बढ़ी है।

Hindi News / Gwalior / अब ट्रेनों में सीट मिलना और भी मुश्किल, नए नियम ने बढ़ाई टेंशन!

ट्रेंडिंग वीडियो