मौसम विभाग के अनुसार अगला पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी को आ रहा है, इसकी वजह से तापमान में उछाल आएगा। मंगलवार को शहर में बादल छाए और बूंदाबांदी हुई, इसकी वजह से सर्दी लौट आई थी। दिन का तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था।
ये भी पढ़ें:
‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट चक्रवातीय घेरे का असर कम
पारा सामान्य से नीचे आने से दिन में ऊनी कपड़े पहनने पड़े। लेकिन अब चक्रवातीय घेरे का असर कम हो गया है, हवा का रुख पश्चिम से रहा। इस कारण दिन के तापमान में उछाल आया और सामान्य से ऊपर दर्ज होने पर धूप की चुभन अधिक रही। जबकि न्यूनतम तापमान थोड़ा गिरकर 12.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 13.8 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं रात में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे मौसम में फिर ठंडक आ गई। एमपी के 19 जिलों में एक बार फिर से मौसम बदल सकता है। भिंड ,मुरैना ,ग्वालियर, दतिया, श्योपुर कलां और छतरपुर में भी बूंदाबांदी हो सकती है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक ने बताया, फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। अबकी बार भी ऐसा ही है। इस वजह से पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं है।