scriptकेंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के वरिष्ठ प्रबंधक के पास मिली साढ़े आठ लाख की संदिग्ध नकदी की असलियत जांचने में जुटी एसीबी टीम | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के वरिष्ठ प्रबंधक के पास मिली साढ़े आठ लाख की संदिग्ध नकदी की असलियत जांचने में जुटी एसीबी टीम

हनुमानगढ़. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर हनुमानगढ़ इकाई ने टाउन के निकट कोहला में दबिश देकर केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा के कब्जे से 8 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध राशि जब्त कर ली।

हनुमानगढ़Jan 11, 2025 / 07:53 pm

Purushottam Jha

केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के वरिष्ठ प्रबंधक के पास मिली साढ़े आठ लाख की संदिग्ध नकदी की असलियत जांचने में जुटी एसीबी टीम

केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के वरिष्ठ प्रबंधक के पास मिली साढ़े आठ लाख की संदिग्ध नकदी की असलियत जांचने में जुटी एसीबी टीम

हनुमानगढ़. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर हनुमानगढ़ इकाई ने टाउन के निकट कोहला में दबिश देकर केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा के कब्जे से 8 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध राशि जब्त कर ली। इस मामले में प्रकरण बनाकर एसीबी की टीम मुख्यालय को भेजने की तैयारी में है। शनिवार को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने में टीम जुटी रही। इस संबंध में बैंक मैनेजर से पूछताछ जारी है। अब तक की पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई को गोपनीय सूचना मिली थी कि एचकेएसबी मैनेजर संजय शर्मा निवासी सिविल लाइन, जंक्शन कमीशन की राशि लेकर हनुमानगढ़ आ रहा है। यह राशि जिला हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समितियों में अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति संबंधी कमीशन एवं अन्य रिश्वत की राशि नोहर व रावतसर क्षेत्र से एकत्र कर हनुमानगढ़ आ रहा है। एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस-तृतीय राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में सूचना का गोपनीय सत्यापन कराया गया। सूचना सही मिलने पर शुक्रवार देर रात उप अधीक्षक पुलिस नरेश गेरा एवं पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने मय टीम कोहला टोल नाके के पास आकस्मिक चैकिंग की। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक संजय शर्मा की गाड़ी को टोल प्लाजा पर रोककर 8 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध नकद राशि बरामद की। उक्त राशि के संबंध में पूछे जाने पर वरिष्ठ प्रबंधक मौके पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर उक्त संदिग्ध राशि एसीबी ने कब्जे में ले लिया। प्रकरण बनाकर अब टीम जांच करेगी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।

Hindi News / Hanumangarh / केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के वरिष्ठ प्रबंधक के पास मिली साढ़े आठ लाख की संदिग्ध नकदी की असलियत जांचने में जुटी एसीबी टीम

ट्रेंडिंग वीडियो