हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर तेज बरसात के बाद भटठा कॉलोनी में कई मकान गिर गए। घरों में रखा सामान बरसाती पानी में तैरने लगा। सडक़ों पर तैरते सामान को देखकर लोग बेचैन हो रहे थे।
हनुमानगढ़ जंक्शन नगर परिषद उप कार्यालय परिसर में बरसात के बाद पानी भर गया। परिसर में जहां तक नजरें जा रही थी, केवल पानी ही पानी नजर आ रहा था। यही हाल पूरे शहर का था। गलियों में पानी जमा होने से वहां से निकलने में काफी परेशानी हुई।