Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत, 3 जिंदा जले
Rajasthan Road Accident: पुलिस ने कहा कि तीनों शव बुरी तरह से जल गए हैं। पुलिस ट्रकों के नंबरों से उनके मालिकों से संपर्क करके मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
Road Accident: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में शनिवार को दो ट्रकों की टक्कर के बाद दोनों में आग लगने से तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेगा हाईवे पर रावतसर-पल्लू के बीच धन्नासर के पास पल्लू की तरफ से बजरी लेकर रावतसर आ रहा ट्रक, रावतसर की ओर से ईंटें लेकर मकराना जा रहे ट्रक से टकरा गया।
इससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते दोनों ही ट्रक धूं-धूं करके जलने लगे। पुलिस ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि किसी को ट्रक में फंसे लोगों को निकालने का मौका नहीं मिला। बाद में पुलिस ने दोनों ट्रकों से तीन जले शव निकाले।
मृतकों की नहीं हो पाई पहचान
तीनों मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि तीनों शव बुरी तरह से जल गए हैं। ट्रकों के केबिन जल जाने से उनमें रखे दस्तावेज और आईडी प्रूफ भी स्वाह हो गए। पुलिस ट्रकों के नंबरों से उनके मालिकों से संपर्क करके मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
यह वीडियो भी देखें
बस में लग चुकी है आग
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में जयपुर से संगरिया जा रही एक निजी स्लीपर कोच में आग लगने से पूरी बस जल गई थी। बस में सवार 30 यात्री बाल-बाल बच गए थे। मेगा हाईवे पर टोल नाका को पार करके जैसे ही बस निकली पिछले हिस्से में आग लग गई। एक यात्री ने खिड़की से आग लगी देखी तो शोर मचाया। चालक ने तुरंत ही बस को सड़क किनारे रोक दिया। बस में 30 से अधिक यात्री थे, जो गहरी नींद में थे। एकाएक बस में आग लगने का शोर मचा तो यात्री हड़बड़ाहट में उठे और तुरंत ही बाहर निकल गए।