scriptधूनी वाले दादाजी के दर्शन कर लौट रहे थे दंपती, रास्ते में पति करने लगा पैरानॉर्मल हरकतें, फिर घटी रौंगटे खड़े करने वाली घटना | couple return after Dhuni wale dadaji darshan husband start paranormal activity then hair raising incident happen | Patrika News
हरदा

धूनी वाले दादाजी के दर्शन कर लौट रहे थे दंपती, रास्ते में पति करने लगा पैरानॉर्मल हरकतें, फिर घटी रौंगटे खड़े करने वाली घटना

Dhuni Wale Dadaji Darshan : धूनी वाले बाबा के दर्शन करके लौट रहे थे दंपती। रास्ते में अजीबो गरीब हरकते करने लगा पति। ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान। युवक की हरकतें देख प्लेटफॉर्म पर हर कोई था हैरान।

हरदाJul 12, 2025 / 09:21 am

Faiz

Dhuni Wale Dadaji Darshan

छिंदवाड़ा के युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या (Photo Source- Patrika Input)

Dhuni Wale Dadaji Darshan : मध्य प्रदेश के हरदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर स्थित केंटिन के पास शुक्रवार रात 8 बजे छिंदवाड़ा के एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर जीआरपी चौकी प्रभारी जगन्नाथ सिंह धुर्वे ने मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाकर उसे रेलवे लाइन से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया।
मामले को लेकर चौकी प्रभारी धुर्वे ने बताया कि, 34 वर्षीय युवक अविनाश, पिता रामकिशन धुर्वे निवासी ग्राम रामपेट दमानी थाना सोंसर जिला छिंदवाड़ा अपनी पत्नी ज्योति के साथ गत 8 जुलाई को खंडवा में धूनी वाले बाबा के दर्शन करने गया था। वे दोनों शुक्रवार सुबह वापस अपने घर आने के लिए खंडवा स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए आए थे। लेकिन, अविनाश अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा। प्लेटफार्म पर दूसरे बच्चों को अपना समझकर पकड़ने लगा। जिसे पत्नी द्वारा पकड़कर समझाया गया। काफी समय तक वो पत्नी को परेशान करता रहा। शाम को दोनों पति-पत्नी किसी ट्रेन में बैठकर इटारसी के लिए जा रहे थे। लेकिन वो ट्रेन के अंदर भी बार-बार कूदने का प्रयास करता रहा। जिसे उसकी पत्नी पकड़कर बैठाती रही। उसकी हरकतों से परेशान होकर वो उसे लेकर हरदा रेलवे स्टेशन पर उतर गई।

ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Dhuni Wale Dadaji Darshan
छिंदवाड़ा के युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या (Photo Source- Patrika Input)
लेकिन इसके बावजूद वो रेलवे लाइन में जा रहा था। जिसे प्लेटफार्म के लोगों ने भी पकड़कर रखा। लेकिन, रात करीब साढ़े 8 बजे मालगाड़ी आ रही थी। तभी वो पत्नी को पकड़कर रेलवे लाइन में कूदने लगा। महिला ने उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन वो ट्रेन के सामने कूद गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा शव

चौकी प्रभारी धुर्वे ने कहा कि, मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दे दी है, जो हरदा आने के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद आज शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।

Hindi News / Harda / धूनी वाले दादाजी के दर्शन कर लौट रहे थे दंपती, रास्ते में पति करने लगा पैरानॉर्मल हरकतें, फिर घटी रौंगटे खड़े करने वाली घटना

ट्रेंडिंग वीडियो