scriptएमपी में ‘रूठी बीवी’ को मनाने ड्राइवर ने चुराई मालिक की 80 लाख की लग्जरी कार | mp news Driver stole owner luxury Range Rover car worth Rs 80 lakh | Patrika News
हरदा

एमपी में ‘रूठी बीवी’ को मनाने ड्राइवर ने चुराई मालिक की 80 लाख की लग्जरी कार

mp news: इंदौर से 80 लाख रूपये की कार चुराकर भागे आरोपी ड्राइवर को हरदा में पुलिस ने पकड़ा…।

हरदाMar 18, 2025 / 09:39 pm

Shailendra Sharma

HARDA
mp news: मध्यप्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इंदौर शहर से एक ड्राइवर अपने मालिक की 80 लाख रूपये की लग्जरी कार रेंज रोवर चोरी कर भाग गया। पुलिस ने कार के जीपीएस की लोकेशन की मदद से हरदा में आरोपी ड्राइवर को गाड़ी के साथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उससे नाराज है और वो कार लेकर अपनी पत्नी को मनाने के लिए जा रहा था।
HARDA NEWS

कार सफाई के लिए मांगी चाबी


इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले कार मालिक राकेश अग्रवाल ने बताया कि उनके पास करीब 80 लाख रूपये कीमत की रेंज रोवर कार है। आरोपी दुर्गेश उनके घर ड्राइवरी करता है। वो सुबह आया और कार साफ करने का कहकर चाबी ले ली। कुछ देर बाद देखा तो कार घर पर नहीं थी। ड्राइवर दुर्गेश को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद था। इसके बाद उन्होंने कार में लगे जीपीएस सिस्टम से लोकेशन चैक की तो पता चला कि कार हरदा की ओर जा रही है। वो तुरंत थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इंदौर पुलिस ने हरदा पुलिस को सूचना दी और कार को ड्राइवर के साथ पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें

एमपी में भाजपा नेता लुढ़कते-लुढ़कते कलेक्टर चैंबर तक पहुंचे, साहब बिजी थे…



नाराज बीवी से मिलने जा रहा था !


हरदा पुलिस ने घेराबंदी करके भिरंगी रेलवे गेट के पास से ड्राइवर को कार के साथ पकड़ा। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद ड्राइवर दुर्गेश ने बताया कि उसकी पत्नी उससे नाराज है और वो कार लेकर उससे ही मिलने जा रहा था। एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि रेंज रोवर कार नंबर एमपी 09 ZZ 8977 इंदौर से चोरी हो गई थी। इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम से कार चोरी होने संबंधी सूचना मिली थी। जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया, कार के साथ आरोपी को इंदौर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Hindi News / Harda / एमपी में ‘रूठी बीवी’ को मनाने ड्राइवर ने चुराई मालिक की 80 लाख की लग्जरी कार

ट्रेंडिंग वीडियो