
कार सफाई के लिए मांगी चाबी
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले कार मालिक राकेश अग्रवाल ने बताया कि उनके पास करीब 80 लाख रूपये कीमत की रेंज रोवर कार है। आरोपी दुर्गेश उनके घर ड्राइवरी करता है। वो सुबह आया और कार साफ करने का कहकर चाबी ले ली। कुछ देर बाद देखा तो कार घर पर नहीं थी। ड्राइवर दुर्गेश को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद था। इसके बाद उन्होंने कार में लगे जीपीएस सिस्टम से लोकेशन चैक की तो पता चला कि कार हरदा की ओर जा रही है। वो तुरंत थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इंदौर पुलिस ने हरदा पुलिस को सूचना दी और कार को ड्राइवर के साथ पकड़ लिया।
एमपी में भाजपा नेता लुढ़कते-लुढ़कते कलेक्टर चैंबर तक पहुंचे, साहब बिजी थे…
नाराज बीवी से मिलने जा रहा था !
हरदा पुलिस ने घेराबंदी करके भिरंगी रेलवे गेट के पास से ड्राइवर को कार के साथ पकड़ा। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद ड्राइवर दुर्गेश ने बताया कि उसकी पत्नी उससे नाराज है और वो कार लेकर उससे ही मिलने जा रहा था। एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि रेंज रोवर कार नंबर एमपी 09 ZZ 8977 इंदौर से चोरी हो गई थी। इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम से कार चोरी होने संबंधी सूचना मिली थी। जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया, कार के साथ आरोपी को इंदौर पुलिस के सुपुर्द किया गया।